13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर मातृभूमि की रक्षा करने के लिये जवानों को शपथ दिलायाा गया

ब्रिगेडियर एके यादव परेड का सलामी लेते व जवानों को कसम दिलाते धर्म शिक्षक व पादरी का फोटो दो जवानों को दिलायी गयी मातृभूमि रक्षा की शपथदानापुऱ बिहार रेजिमेंट सेंटर के डील मैदान में बुधवार को रेजिमेंट के 137 व138 वीं बैच के 193 रंगरूटों को कसम परेड में मातृभूमि की रक्षा करने के लिये […]

ब्रिगेडियर एके यादव परेड का सलामी लेते व जवानों को कसम दिलाते धर्म शिक्षक व पादरी का फोटो दो जवानों को दिलायी गयी मातृभूमि रक्षा की शपथदानापुऱ बिहार रेजिमेंट सेंटर के डील मैदान में बुधवार को रेजिमेंट के 137 व138 वीं बैच के 193 रंगरूटों को कसम परेड में मातृभूमि की रक्षा करने के लिये शपथ दिलाया गया़ इस अवसर पर रेजिमेंट के कमांडेट ब्रिगेडियर अमरेंद्र कुमार यादव ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि कसम परेड के बाद सभी रूंगरूटों को भारतीय सेना के अंग बन गये ़ उन्होंने कहा कि 34 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण के बाद रंगरूटों को भारतीय सेना में शामिल किया गया है़ उन्होंने कहा कि देश की परिस्थिति को देखते हुए जवानों को आधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है़ ताकि दुश्मनों से मुकाबल कर सकें़ इससे पूर्व श्री यादव ने परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली़ इसके बाद जवानों ने ब्रिगेडियर श्री यादव को सलामी दी़ श्री यादव ने 137 व 136 बैच के नवप्रशिक्षित सिपाही सालू मुर्मू , सिपाही विजय शंकर यादव, सिपाही गुलाम तुरू, सिपाही एल करकेटा , सिपाही सागर कुमार , सिपाही साहिल कुमार राय, सिपाही विजय उरांव को प्रशिक्षण के दौरान बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किये़ नवप्रशिक्षित जवानों को रेजिमेंट के दंडपाल ले कर्नल योगेश सिंह ने शपथ दिलाया़ इनके साथ धर्म शिक्षक व धर्म पादरी ने गीता व बाइबिल पर जवानों को कसम दिलाया़ इस मौके पर टेनिंग बटालियन के कमांडर कर्नल राजा चक्रवर्ती, कर्नल जेजे लोबो , मेजर आलोक कुमार समेत सैन्य अधिकारियों, जेसीओ , जवानों समेत नवप्रशिक्षित जवानों के परिजन मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें