15 जनवरी को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में है, यहां कुल 35 ऐसे मतदाता हैं. पिछली बार इनकी संख्या इस विस क्षेत्र में 27 थी. खास बात यह कि बाढ़, बख्तियारपुर और मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्रों को छोड़ कर सभी विधानसभा क्षेत्रों में इनकी संख्या में इजाफा हुआ है.
Advertisement
कुम्हरार विस में सबसे ज्यादा थर्ड जेंडर वोटर
पटना: पटना जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या या तो बढ़ी है या बराबर हुई है, कहीं भी इनकी संख्या में कमी नहीं आयी है. पिछले बार जहां इनकी संख्या 162 थी, जो बढ़ कर अब 196 हो गयी […]
पटना: पटना जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या या तो बढ़ी है या बराबर हुई है, कहीं भी इनकी संख्या में कमी नहीं आयी है. पिछले बार जहां इनकी संख्या 162 थी, जो बढ़ कर अब 196 हो गयी है.
महिलाओं ने भी पुरुषों के साथ किया कदमताल : मतदाता पुनरीक्षण के आंकड़े भी जारी कर दिये गये हैं. इसमें पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी खूब कदमताल किया है. पटना जिले में जहां 74249 नये पुरुष मतदाता बने हैं, वहीं नयी महिला मतदाताओं की संख्या 69703 है. पिछली बार जारी आंकड़ों में महिला वोटर की संख्या 1921503 थी, जो अब बढ़ कर 1991206 हो गयी. वहीं 2254600 पुरुष वोटर थे, जो बढ़ कर 2328849 हो गये. इस तरह पिछले आंकड़े में थर्ड जेंडर समेत कुल 41 लाख 76 हजार 265 वोटर थे, जो बढ़ कर अब 4320251 हो गये हैं.
विधानसभा क्षेत्र वार थर्ड जेंडर मतदाता
मोकामा 07
बाढ़ 06
दीघा 19
बांकीपुर 26
कुम्हरार 35
फतुहा 06
दानापुर 13
मनेर 08
फुलवारी 12
मसौढ़ी 28
पालीगंज 10
बिक्रम 06 बख्तियारपुर 05
पटना साहिब 15
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement