महम्मदपुर (गोपालगंज). अपने सपने को साकार करने के लिए मलयेशिया गये गोपालगंज के आधा दर्जन युवक फंसेे हंै. मलयेशिया के डेंटल प्लांटेशन लदंग फूपंग शहर तरुवल अमान में पांच माह से फंसे हुए हंै. कंपनी की तरफ से सिर्फ खाने भर पैसे दिये जा रहे हैं. पीडि़त युवकों ने प्रभात खबर को फोन कर सहयोग की अपील की है. शहर के हजियापुर के निवासी मोतिलाल यादव के पुत्र हृदया लाल यादव, मांझा के परशुरामपुर के सूरज लाल के पुत्र राजकिशोर कुमार, विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र धर्मेंद्र कुमार, हथुआ थान क्षेत्र के डोमहा गांव के कपिलदेव ठाकुर के पुत्र धनंजय ठाकुर आपबीती सुना कर फफक पड़े. सऊदी अरब में फंसे भारतीयों को लाने की प्रक्रिया शुरूढाका (पू.चं.). सऊ दी अरब में फंसे ढाका प्रखंड के पड़ड़ी गांव निवासी मोहम्मद शमीम अख्तर समेत आठ भारतीयों व एक श्रीलंकाई युवक को स्वदेश भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. शमीम को बंधक बनाने की सूचना मिली थी. शिवहर की सांसद रमा देवी ने भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी. कौंसलेट जेनरल सीजी मुबारक की पहल पर सभी युवकों का पासपोर्ट व वोटर आइ कार्ड जमा कर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
BREAKING NEWS
मलयेशिया में गोपालगंज के आधा दर्जन युवक बंधक
महम्मदपुर (गोपालगंज). अपने सपने को साकार करने के लिए मलयेशिया गये गोपालगंज के आधा दर्जन युवक फंसेे हंै. मलयेशिया के डेंटल प्लांटेशन लदंग फूपंग शहर तरुवल अमान में पांच माह से फंसे हुए हंै. कंपनी की तरफ से सिर्फ खाने भर पैसे दिये जा रहे हैं. पीडि़त युवकों ने प्रभात खबर को फोन कर सहयोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement