संवाददाता, पटनागांधी मैदान बम ब्लास्ट मामले में एनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत में सोमवार को मामले के सूचक तत्कालीन रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर रामपुकार सिंह ने गवाही दी. उनकी गवाही जारी रहेगी. गवाही के दौरान मामले के सभी आरोपित अदालत में विशेष सुरक्षा बल के साथ पेश किये गये थे. गवाही के दौरान अदालत को पूरी तरह से बंद रखा गया. राम पुकार सिंह ने बताया कि भाजपा की हंुकार रैली को देखते हुए उनकी तैनाती रेलवे स्टेशन पर की गयी थी. अन्य सुरक्षा बल भी सभी प्लेटफॉर्मों पर तैनात किये गये थे. 27 अक्तूबर, 2013 की सुबह प्लेटफॉर्म नंबर 10 के सुलभ शौचालय में एक जोर का धमाका हुआ. वहां पहंुचे, तो देखा कि शौचालय से धुआं उठ रहा है. एक व्यक्ति काला बैग लिये दरवाजे के अंदर खड़ा है, जिसे उसने अन्य सहयोगी को सौंप दिया. जब अंदर गये, तो एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा था और उसकी बगल में दो जीवित बम पाये गये. पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम इम्तियाज अंसारी और घायल व्यक्ति का नाम तारिक बताया. इम्तियाज अंसारी ने ही पूछताछ के क्रम में पूरे मामले की जानकारी दी. राम पुकार सिंह ने रेलवे जीआरपी ने दर्ज अपने फर्द बयान का पूर्ण रूप से समर्थन किया और घटनास्थल पर जब्त सामान की सूची की पहचान भी की. इस मामले में जिन आरोपित के खिलाफ सुनवाई चल रही है, उनमें हैदर अली, नोमान अंसारी, तौफिक अंसारी, मो मुजिबुल्लाह अंसारी, उमर सिद्दीक ी, अजहरउद्दीन कुरैशी, अहमद हुसैन, फकरुद्दीन, मो फिरोज असलम, मो इफ्तिकार आलम व इम्तियाज अंसारी शामिल हैं.
BREAKING NEWS
गांधी मैदान बम ब्लास्ट मामला-तत्कालीन जीआरपी इंस्पेक्टर ने दी गवाही
संवाददाता, पटनागांधी मैदान बम ब्लास्ट मामले में एनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत में सोमवार को मामले के सूचक तत्कालीन रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर रामपुकार सिंह ने गवाही दी. उनकी गवाही जारी रहेगी. गवाही के दौरान मामले के सभी आरोपित अदालत में विशेष सुरक्षा बल के साथ पेश किये गये थे. गवाही के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement