13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा में बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास

बिहटा: शनिवार को बिहटा के डिहरी गांव में सात वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बिहटा पुलिस ने क्षेत्र की नाकेबंदी कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन वह भागने में सफल रहा. पीड़िता की मां की मौत कुछ […]

बिहटा: शनिवार को बिहटा के डिहरी गांव में सात वर्षीया बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बिहटा पुलिस ने क्षेत्र की नाकेबंदी कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन वह भागने में सफल रहा.
पीड़िता की मां की मौत कुछ महीने पूर्व हो गयी थी. घर में वह अपने पिता और दो बहनों के साथ रहती थी. शनिवार को घर में वह अकेली थी. मौके का फायदा उठा कर गांव के ही रामिकशुन ठाकुर का 18 वर्षीय पुत्र मुकेश ठाकुर घर में घुस आया और मासूम को जबरदस्ती उठा बगीचे की तरफ ले गया.

जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस पर जब बच्ची ने शोर मचाया, तो ग्रामीण दौड़े. ग्रामीणों को आता देख आरोपित युवक लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. थानाप्रभारी शंभु यादव ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें