संवाददाता.पटना पूर्व मुख्यमंत्री डा जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि जदयू में अराजकता का माहौल है. किसी पार्टी के प्रवक्ता को सीएम से यह पूछने का अधिकार नहीं कि वह कहां जाएं और कहां नहीं. मंत्री सीएम के प्रति जवाबदेह होते हैं और सीएम असेंबली के प्रति. नरेंद्र सिंह, वृशिण पटेल और नीतीश मिश्र की ओर से मांझी के पक्ष में बयान देने पूरी तरह उचित है. भाजपा को हराने के लिए 23% दलित वोट का अपमान किया जाना उचित नहीं है.डॉ जगन्नाथ मिश्र, पूर्व सीएम ऐसे में किसी भी प्रवक्ता द्बारा मुख्यमंत्री और मंत्री से कहीं जाने और नहीं जाने तथा उन्हें बयान को लेकर सवाल खड़ा किया जाना मुख्यमंत्री के अधिकारों को चुनौती दिया जाना है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जदयू प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री और मंत्री से सवाल पूछ कर मुख्यमंत्री पद की गरिमा को ठेस लगाया है. जीतन राम मांझी महादलित परिवार से हैं और राज्य में इस वर्ग के 23 प्रतिशत वोट हैं. ऐसे में भाजपा को हराने के लिए दलित वोट का अपमान किया जाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह, वृशिण पटेल और नीतीश मिश्र की ओर से मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पक्ष में बयान दिया जाना पूरी तरह उचित है.गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री डा जगन्नाथ मिश्र के बेटे नीतीश मिश्र मांझी सरकार में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री हैं.
BREAKING NEWS
प्रवक्ता को मुख्यमंत्री और मंत्री से सवाल पूछने का अधिकार नहीं : डा जगन्नाथ मिश्र
संवाददाता.पटना पूर्व मुख्यमंत्री डा जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि जदयू में अराजकता का माहौल है. किसी पार्टी के प्रवक्ता को सीएम से यह पूछने का अधिकार नहीं कि वह कहां जाएं और कहां नहीं. मंत्री सीएम के प्रति जवाबदेह होते हैं और सीएम असेंबली के प्रति. नरेंद्र सिंह, वृशिण पटेल और नीतीश मिश्र की ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement