Advertisement
एकजुट हुए लोग, स्कूल के स्थानांतरण का विरोध
मामला नारायणी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय का दान की भूमि पर चल रहे विद्यालय को सरकार कैसे करेगी दान पटना सिटी : ऐतिहासिक धरोहर के तौर पर 115 वर्ष प्राचीन नारायणी कन्या उच्च माध्यमिक व मध्य विद्यालय के स्थानांतरण की योजना के खिलाफ शुक्रवार को मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष आनंद मोहन झा के नेतृत्व में […]
मामला नारायणी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय का
दान की भूमि पर चल रहे विद्यालय को सरकार कैसे करेगी दान
पटना सिटी : ऐतिहासिक धरोहर के तौर पर 115 वर्ष प्राचीन नारायणी कन्या उच्च माध्यमिक व मध्य विद्यालय के स्थानांतरण की योजना के खिलाफ शुक्रवार को मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष आनंद मोहन झा के नेतृत्व में आम लोगों की बैठक हुई. इसमें विद्यालय के स्थानांतरण के खिलाफ संघर्ष का संकल्प लिया गया.
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि विद्यालय की भूमि दान में दी गयी है. ऐसे में सरकार दान में मिली भूमि को सिखों को कैसे दान कर सकती है. सरकार ने निर्णय वापस नहीं लिया, तो इसके खिलाफ न्यायालय का शरण लिया जायेगा. कुछ इसी तरह का निर्णय बैठक में लिया गया.
बैठक में महेंद्र अरोड़ा, पद्म भूषण शर्मा, अधिवक्ता देवानंद तिवारी, प्रदीप काश, पूनम मेहता, स्वतंत्रता सेनानी सावित्री देवी, नेहा प्रवीण, सायका कौसर आदि उपस्थित थे. बैठक में सरकार के फैसले के खिलाफ आंदोलन को धारदार बनाने का भी निर्णय लिया गया.
पुतला फूंक जताया विरोध
विद्यालय स्थानातंरण को लेकर नारी युवा मंच की सदस्यों ने अशोक राजपथ पर जुलूस निकाला और शहीद भगत सिंह चौक पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला फूंका. आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश संयोजिका पूनम मेहता ने की. आंदोलन में मनीषा कुमारी, नीतू कुमारी, पूजा सिंह, नीलू देवी, गीता कुमारी, मंजू देवी, नासरीन खातून, जीनत, स्वाति कुमारी, उपासना आदि उपस्थित थीं. इस दौरान आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि जनहित याचिका न्यायालय में दायर की जायेगी.
शनिवार को पटना जिला सुधार समिति की ओर से शहीद भगत सिंह चौक पर महाधरना दिया जायेगा. महासचिव राकेश कपूर ने बताया कि सरकार विद्यालय को ध्वस्त कर भूखंड को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब को देने पर विचार कर रही है. इसी के खिलाफ धरना होगा. बताते चलें कि विद्यालय की स्थापना 1899 में की गयी थी. मौजूदा समय में मध्य विद्यालय में दो हजार व प्लस टू में 2500 छात्रएं पढ़ती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement