इस साल की आयोजित होने वाली पहली वर्कशॉपप्रदेश भर के सीडीपीओ और डीपीओ को दी जायेगी ट्रेनिंगलाइफ रिपोर्टर @ पटनासीआइएमपी में बहुत जल्द फिनांस, लीडरशीप, मोटिवेशन और कम्यूनिकेशन को लेकर एक वर्कशॉप का आयोजन होने वाला है. इसका आयोजन मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत किया जायेगा. यह वर्कशॉप पूरे प्रदेश की सीडीपीओ (आइसीडीएस), डीपीओ के लिए आयोजित किया जायेगा. इस बारे में और जानकारी देते हुए एमडीपी के एडमिनिस्ट्रेटिव इंचार्ज गौरव रविराज ने बताया कि इस वर्कशॉप का आयोजन 19 जनवरी को किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस एमडीपी प्रोग्राम के तहत प्रदेश के सभी 534 ब्लॉक के सीडीपीओ, डीपीओ को ट्रेनिंग दी जानी थी. जिसमें से करीब 400 को 2014 के जनवरी माह से लेकर जून तक क्रमवार तरीके से वर्कशॉप आयोजित की गयी. अभी विभागीय स्तर पर 100 नाम और प्राप्त हुए हैं. जिनके लिए 19 जनवरी से वर्कशॉप आयोजित होगा. दी जायेगी पूरी जानकारीइस बारे में और जानकारी देते हुए गौरव का कहना था कि इन बचे हुए अधिकारियों को दो बैच में बांट कर ट्रेनिंग दी जायेगी. हर पैनल बैच में 35 लोग होंगे. यह आयोजन पांच दिनों का होगा. जो सुबह 10.30 से शुरू होकर शाम 5.30 तक चलेगा. दूसरे बैच के लोगों के लिए फरवरी माह में वर्कशॉप आयोजित होगा. जो कि दो से छह फरवरी तक चलेगा.बॉक्स मैटरफैक्लटी जो देंगे ट्रेनिंगप्रोफेसर श्रीश ठाकुर (कम्यूनिकेशन), प्रोफेसर एके मिश्रा (फिनांस), प्रोफेसर ज्योति वर्मा (लीडरशीप), प्रोफेसर राजेश (मोटिवेशन).
BREAKING NEWS
सीडीपीओ, डीपीओ को मिलेगी ट्रेनिंग
इस साल की आयोजित होने वाली पहली वर्कशॉपप्रदेश भर के सीडीपीओ और डीपीओ को दी जायेगी ट्रेनिंगलाइफ रिपोर्टर @ पटनासीआइएमपी में बहुत जल्द फिनांस, लीडरशीप, मोटिवेशन और कम्यूनिकेशन को लेकर एक वर्कशॉप का आयोजन होने वाला है. इसका आयोजन मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत किया जायेगा. यह वर्कशॉप पूरे प्रदेश की सीडीपीओ (आइसीडीएस), डीपीओ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement