14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक आज, बिहार मांगेगा विशेष दर्जा

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां होनेवाली पूर्वी क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक में बिहार विशेष राज्य का दर्जा मांगेगा. चार साल बाद होनेवाली इस बैठक में बिहार के अलावा झारखंड, ओड़िशा व पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों को शामिल होना था, लेकिन झारखंड के सीएम रघुवर दास के अलावा […]

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां होनेवाली पूर्वी क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक में बिहार विशेष राज्य का दर्जा मांगेगा. चार साल बाद होनेवाली इस बैठक में बिहार के अलावा झारखंड, ओड़िशा व पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों को शामिल होना था, लेकिन झारखंड के सीएम रघुवर दास के अलावा अन्य दोनों राज्यों के सीएम नहीं आ रहे हैं. ओड़िशा व पश्चिम बंगाल के मंत्री वहां के सीएम के प्रतिनिधि के तौर पर बैठक में शामिल होंगे.

इन दोनों राज्यों में सीएम गैर भाजपाई हैं. बैठक की पूर्व संध्या पर राज्य सरकारकी एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें बैठक में विशेष राज्य का दर्जा मांगने का निर्णय लिया गया.इसके अलावा पेंशन भुगतान मद की ढाई हजार करोड़ की राशि झारखंड से बिहार मांगेगा.

इन मुद्दों पर होगी चर्चा
करीब दिन भर चलनेवाली इस बैठक में चारों राज्यों के बीच अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. इसके लिए करीब 75 पेज का एजेंडा तैयार किया गया है. बिहार-झारखंड के बीच बहने वाली नदियों पर बांध बनाने का प्रस्ताव, पश्चिम बंगाल के साथ सिंचाई परियोजना के अलावा आंतरिक सुरक्षा सबसे प्रमुख मसले होंगे. बैठक में सबसे प्रमुख मुद्दा होगा बिहार और झारखंड के बीच पेंशन भुगतान विवाद. झारखंड के पास बिहार का इस मद में करीब ढाई हजार करोड़ रुपये बकाया है. कई बार कहने के बाद भी झारखंड वर्ष 2012 से ये रुपये नहीं लौटा रहा है. दोनों राज्यों के बीच का यह विवाद सुप्रीम कोर्ट में भी गया था. वहां से झारखंड की हार हो गयी थी. कई बार कहने पर भी रुपये नहीं लौटाने पर राज्य सरकार केंद्र से झारखंड को मिलनेवाले केंद्रीय आवंटन में इतने रुपये की कटौती करने का प्रस्ताव भी केंद्र को दे चुका है. अब देखना होगा कि वर्तमान केंद्र सरकार क्या करती है?
ये आयेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, झारखंड के सीएम रघुवर दास, शहरी विकास मंत्री सीपी सिंह व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, ओड़िशा के वन एवं पर्यावरण सह संसदीय कार्य मंत्री विक्रम केसरी, पश्चिम बंगाल के योजना एवं विकास मंत्री रचपाल सिंह, केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी के अलावा चारों राज्यों के मुख्य सचिव, केंद्रीय संयुक्त सचिव समेत अन्य अधिकारी शामिल होंगे. सभी मंत्री समेत 15 लोग राजकीय मेहमान होंगे.
आज सुबह आयेंगे राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार की सुबह 11 बजे खास विशेष विमान से पटना आयेंगे और शाम को लौट जायेंगे. करीब 11:30 बजे सीएम सचिवालय के संवाद कक्ष में यह बैठक शुरू होगी. गृह विभाग को इस बैठक की तैयारी और अन्य इंतजाम के लिए नोडल विभाग बनाया गया है. इस बैठक को सुचारु और कारगर तरीके से संचालित करने और मेहमानों की अगुआई के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के करीब तीन दर्जन पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. इन पदाधिकारियों की पदस्थापना तीन-चार दिनों के लिए गृह विभाग में की गयी है. सभी विभागों के पदाधिकारियों को गृह विभाग की तरफ से उचित मार्गदर्शन और निर्देश दे दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें