13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंकड़बाग में जल्द बनेगा ट्रैफिक पार्क

पटना: राजधानी को खूबसूरत बनाने व बुनियादी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए गुरुवार को 65 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इनमें एसपी वर्मा रोड नाला की योजना भी शामिल है, जिससे पटना जंकशन का इलाका हल्की बारिश में ही जलमग्न हो जाता है. करीब 28 करोड़ की लागत से पूरी होनेवाली इन योजनाओं का […]

पटना: राजधानी को खूबसूरत बनाने व बुनियादी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए गुरुवार को 65 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इनमें एसपी वर्मा रोड नाला की योजना भी शामिल है, जिससे पटना जंकशन का इलाका हल्की बारिश में ही जलमग्न हो जाता है. करीब 28 करोड़ की लागत से पूरी होनेवाली इन योजनाओं का शिलान्यास नगर विकास मंत्री सग्राट चौधरी ने जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ किया.

बिहार आधारभूत संरचना निगम परिसर में आयोजित शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने बताया कि पटना शहर में बुनियादी सुविधाओं के लिए राज्य योजना मद से 200 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. कंकड़बाग हाउसिंग कॉलोनी में ट्रैफिक पार्क बनाने की योजना है. शहर को कचरा से मुक्त करने के लिए बैरिया में काम चल रहा है. इसी तरह से गुरु गोविंद सिंह जी की 350वीं जयंती मनाने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 50 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. उन्होंने कहा कि 31 मार्च के पहले 350 करोड़ की योजनाएं शुरू करायी जायेंगी. करीब 200-250 योजनाओं को पूरा करने के लिए हर 15 दिन पर समीक्षा की जायेगी.

गुणवत्ता के साथ पूरी हों योजनाएं : जल संसाधन मंत्री व पटना जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने योजना के त्वरित निष्पादन और उसमें गुणवत्ता लाने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि पटना जिला के शहरी क्षेत्र जिसमें दीघा व दानापुर का इलाका है, उसकी योजनाओं का भी शिलान्यास करने से विकास को गति मिलेगी. योजनाओं के लंबित रहने से सरकार व जनप्रतिनिधियों को भी परेशानी होती है. सरकार धन जुटाती है, तो इंजीनियरों की जिम्मेवारी है कि वे योजनाओं को समय पर पूरा करें. उपमहापौर रूप नारायण मेहता ने सरकार के विकास कार्यो की सराहना की. उन्होंने कहा कि नगर विकास मंत्री की भूमिका सराहनीय है. इस मौके पर डीएम अभय कुमार सिंह ने बताया कि एसपी वर्मा रोड नाले के निर्माण से स्टेशन के जलजमाव की समस्या दूर होगी.

नहीं आये मेयर व आयुक्त

शिलान्यास समारोह में सबकी नजरें मेयर अफजल इमाम व नगर आयुक्त कुलदीप नारायण की तलाश कर रही थी. लेकिन, दोनों नहीं दिखे. कार्यक्रम में विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सुशील मोदी, विधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव, मेयर अफजल इमाम, विधायक अरुण सिन्हा, आशा सिन्हा, नितिन नवीन, किरण घई, बाल्मिकी सिंह, नीरज कुमार, नवल किशोर यादव, सूरज नंदन मेहता, संजय सिंह उर्फ गांधी जी, सत्येंद्र नारायण सिंह, रणवीर नंदन और उपमहापौर रूप नारायण मेहता को आमंत्रित किया गया था. उपमहापौर रूप नारायण मेहता को छोड़ कोई भी शामिल नहीं हुए. कार्यक्रम का आयोजन डूडा की ओर किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें