— शिक्षा विभाग ने सभी डीइओ को दिया निर्देशसंवाददाता, पटनाशिक्षा विभाग अब स्कूलों में तंबाकू नियंत्रण बोर्ड को लेकर सख्त कार्रवाई करेगा. इसके लिए सभी डीइओ को निर्देश दिये गये हैं. सभी स्कूलों में 25 जनवरी तक बोर्ड लगाने को कहा गया है. जिले के डीइओ ने स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्राचार्य को पत्र लिख कर यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने स्कूलों में बोर्ड लगवायें. साथ ही इसकी जानकारी जिला कार्यालय को फोटो के माध्यम से दें. होगी कार्रवाई, देना होगा जुर्माना : जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि तमाम स्कूल तंबाकू नियंत्रण संबंधी बोर्ड लगायें. स्कूल के प्राचार्य बोर्ड का फोटो खींच क र स्कूल के डिटेल के साथ भेजे. ऐसा नहीं करनेवाले स्कूलों पर 26 जनवरी के बाद से कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि स्कूल प्रांगण में शिक्षक व कर्मी द्वारा सिगरेट व तंबाकू प्रयोग करने पर प्राचार्य द्वारा 200 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा. इसकी जानकारी कोई भी प्राचार्य को दे सकता है. इसके लिए स्कूल के शिक्षक न केवल बोर्ड लगायेंगे बल्कि बच्चों को जागरूक भी करेंगे. सप्ताह में एक बार शिक्षक सामूहिक रूप से इसके बारे में बच्चों को बतायेंगे. इसके प्रयोग से होनेवाले बीमारियों की जानकारी भी दी जायेगी. साथ ही कोटपा कानून के तहत बच्चों को इस बात के लिए प्रेरित किया जायेगा कि वे अपने घरों व आस-पास के लोगों को जागरूक कर सकें. उन्होंने बताया कि बच्चा यदि अपने घरों में लोगों को इसके सेवन से होनेवाले बीमारियों क ी जानकारी देता है, तो उसकी बातों को लोग सुनेंगे. इससे इसके प्रयोग को कम किया जा सकेगा.
BREAKING NEWS
स्कूलों में तंबाकू नियंत्रण बोर्ड लगाएं , नहीं तो होगी कार्रवाई
— शिक्षा विभाग ने सभी डीइओ को दिया निर्देशसंवाददाता, पटनाशिक्षा विभाग अब स्कूलों में तंबाकू नियंत्रण बोर्ड को लेकर सख्त कार्रवाई करेगा. इसके लिए सभी डीइओ को निर्देश दिये गये हैं. सभी स्कूलों में 25 जनवरी तक बोर्ड लगाने को कहा गया है. जिले के डीइओ ने स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्राचार्य को पत्र लिख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement