– पाकिस्तान, थाइलैंड, बांग्लादेश से भी आयेंगे हस्तशिल्पीसंवाददाता, पटनापाटलिपुत्र कॉलोनी मैदान पर शुक्रवार से ग्यारह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मेगा ट्रेड फेयर शुरू हो रहा है. इस मेगा ट्रेड फेयर में पाकिस्तान, थाइलैंड व बांग्लादेश सहित देश के कई राज्यों से हस्तशिल्पी अपने हस्तकरघा व हस्तशिल्प उत्पाद लेकर आयेंगे. 16 जनवरी से 26 जनवरी तक चलने वाले इस मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन त्रिवेणी ग्रामोद्योग उत्थान समिति और कस्तूरबा महिला विकास कल्याण समिति संयुक्त रूप से कर रही है.गन्ना उद्योग मंत्री करेंगी उद्घाटनइसकी जानकारी देते हुए आयोजक संस्था के निदेशक आइएन झा ने बताया कि ट्रेड फेयर का उद्घाटन गन्ना उद्योग मंत्री डॉ रंजू गीता मिश्रा शुक्रवार की शाम चार बजे करेंगी. प्रवेश को लेकर दस रुपये का शुल्क रखा गया है. यहां लोगों को विश्वस्तरीय उत्पाद मिलेंगे.हस्तशिल्पियों को मिलेगा बाजारश्री झा ने बताया कि दोनों संस्थाएं हस्तशिल्पियों को उनके उत्पादों को मार्केट तक पहुंचाने के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करती है. ट्रेड फेयर को वृहद स्वरूप देते हुए इसमें हस्तशिल्प उत्पादों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायंस, मोबाइल, ऑटोमोबाइल, रियल इस्टेट, फर्नीचर एंड इंटीरियर, एजुकेशन, कॉस्मेटिक गार्मेंट्स व खादी से संबंधित उत्पाद भी शामिल किये गये हैं. इसके लिए कई बड़ी कंपनियां ऑफर लेकर आ रही हैं. पाकिस्तान व बांग्लादेश का टेक्सटाइल जबकि थाइलैंड का इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम आकर्षण का केंद्र होगा. इसके अलावा झारखंड का बैंबो आर्ट, ओडि़शा का एप्लिक सहित तमाम राज्यों के प्रतिनिधि भी अपने प्रसिद्ध हस्तशिल्प प्रदर्शित करेंगे.
BREAKING NEWS
पाटलिपुत्र मैदान पर अंतरराष्ट्रीय मेगा ट्रेड फेयर कल से
– पाकिस्तान, थाइलैंड, बांग्लादेश से भी आयेंगे हस्तशिल्पीसंवाददाता, पटनापाटलिपुत्र कॉलोनी मैदान पर शुक्रवार से ग्यारह दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मेगा ट्रेड फेयर शुरू हो रहा है. इस मेगा ट्रेड फेयर में पाकिस्तान, थाइलैंड व बांग्लादेश सहित देश के कई राज्यों से हस्तशिल्पी अपने हस्तकरघा व हस्तशिल्प उत्पाद लेकर आयेंगे. 16 जनवरी से 26 जनवरी तक चलने वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement