पटना: इनकम टैक्स गोलंबर से डाकबंगला जाने वाले लोगों की परेशानी शीघ्र समाप्त होगी. आये दिन इस मार्ग पर जाम लगा रहता है. समाधान के लिए पथ निर्माण विभाग ने इनकम टैक्स गोलंबर से विद्यापति मार्ग के बीच सर्विस लेन बनाया है.
इस लेन पर ऑटो रिक्शा, नगर बस और रिक्शा का परिचालन होगा. ये वाहन विद्यापति मार्ग होते हुए गांधी मैदान निकल जायेंगे. इससे मुख्य सड़क पर वाहनों का दबाव काफी हद तक कम होगा और लोगों को जाम से राहत मिलेगी. लेन के निर्माण पर करीब 32 लाख रुपये खर्च हुआ.
इनकम टैक्स गोलंबर से विद्यापति मार्ग के बीच बने सर्विस लेन पर वाहनों का परिचालन एक सप्ताह में शुरू हो जायेगा. सर्विस लेन व मुख्य सड़क के बीच पार्किग का निर्माण भी किया जा रहा है. जहां एक साथ 100 से अधिक छोटे-बड़े वाहन खड़े किये जा सकेंगे. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि अभी भी रिक्शा व कई बड़े वाहनों को डाकबंगला की ओर जाने की इजाजत नहीं थी. वे विद्यापति मार्ग होते हुए गांधी मैदान जाते थे.