पटना: दुष्कर्म की आशंका के बाद बुधवार को जीआरपी ने युवती का बयान लिया. अपने बयान में युवती ने पुलिस को बताया कि वह घर के एक बच्चे का कपड़ा खरीदने के लिए अपनी महिला दोस्त के साथ राजेंद्रनगर रोड संख्या 10 स्थित आवास पर गयी थी. जहां उसकी मित्र ने उसे लस्सी व कोल्ड ड्रिंक्स पीने के लिए दिया. पेय पदार्थ पीते ही उसे बेहोशी छाने लगी. उसके ही घर में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद वह उसके घर से निकली और रेलवे लाइन पर पहुंची.
कदमकुआं थाने में प्राथमिकी
जीआरपी ने बयान लेकर मामले को कदमकुआं थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. दूसरी ओर, कदमकुआं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जांच में यह बातें सामने आयी हैं कि युवती ने महिला दोस्त के पति और उसके एक दोस्त के साथ कोल्ड ड्रिक्स में शराब पी थी. शराब पीने के बाद महिला दोस्त के पति के साथी ने उसके साथ अभद्र हरकत की.
जिसके बाद वह गुस्से में आकर वहां से निकल गयी. उन्होंने फिलहाल दुष्कर्म की पुष्टि किये जाने से इनकार किया है. कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पति और उसके दोस्त को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती बार-बार अपना बयान बदल रही है. इसके कारण पुलिस भी पेशोपेश में है. इससे उसे नतीजे पर पहुंचने में समय लग रहा है.