नौ वर्षों से बिना भवन के चल रहा विद्यालयहाल प्राथमिक विद्यालय, इंद्रपट्टी काफोटो 10संवाददाता, पंचदेवरीशीतलहर हो या चिलचिलाती धूप या फिर बारिश का मौसम इन सभी परिस्थितियों में विद्यालय के मासूम बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को विवश हैं. यह दुर्दशा है पंचदेवरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, इंद्रपट्टी की. यहां विद्यालय निर्माण के नौ साल बाद भी अपना भवन नहीं बन सका. ऐसे में संसाधनों के अभाव के बीच पढ़नेवाले बच्चों का भविष्य कितना कारगर होगा, इसका अंदाजा आप भी लगा सक ते हंै. यह खालगांव पंचायत का सबसे पहला नवसृजित प्राथमिक विद्यालय है, जिसकी स्थापना वर्ष 2006 में हुई थी. इसकी स्थिति देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि इस विद्यालय पर आज तक शिक्षा विभाग की नजर नहीं पड़ी. इतने वर्षो बाद भी विद्यालय में वर्ग का संचालन खुले आसमान के नीचे होता है. विद्यालय की समस्याओं से छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक भी काफी परेशान हंै. ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी विभाग को नहीं है. अगर ऐसा होता तो इस विद्यालय में सरकारी योजनाएं संचालित ही नहीं होतीं. विद्यालय जहां संचालित होता है, वहां भवन निर्माण के लिए पर्याप्त सरकारी जमीन भी उपलब्ध है. इसके कागजात की जांच कर भवन निर्माण कराने के लिए प्रधानाध्यापक दीपक मिश्र द्वारा सीओ और बीइओ को कई बार आवेदन भी दिया गया, लेकिन इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला.क्या कहते हैं अधिकारीविद्यालय जहां संचालित होता है, वहां जाने का कोई रास्त नहीं है. विद्यालय भवन निर्माण के लिए उसी गांव में दूसरी जगह जमीन होने की जानकारी मिली है. राजस्व कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है. रिपोर्ट मिलते ही आदेश जारी किया जायेगा. श्याम प्रसाद यादव, सीओ, पंचदेवरी
BREAKING NEWS
ठंड में भी खुले आसमान के नीचे छात्र
नौ वर्षों से बिना भवन के चल रहा विद्यालयहाल प्राथमिक विद्यालय, इंद्रपट्टी काफोटो 10संवाददाता, पंचदेवरीशीतलहर हो या चिलचिलाती धूप या फिर बारिश का मौसम इन सभी परिस्थितियों में विद्यालय के मासूम बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को विवश हैं. यह दुर्दशा है पंचदेवरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, इंद्रपट्टी की. यहां विद्यालय निर्माण के नौ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement