9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान की खरीदारी शुरू नहीं होने से किसान परेशान

संवाददाता, भोरेसरकार के तमाम घोषणाओं के बावजूद प्रखंड के एक भी पैक्स में धान की खरीदारी शुरू नहीं हुई है. इससे किसान काफी परेशान हैं. किसान औने-पौने दाम पर बिचौलियों के हाथों धान बेचने को विवश हैं. सरकार द्वारा किसानों से धान की खरीद के लिए 1,360 रुपये प्रति क्विंटल कीमत तय की गयी है. […]

संवाददाता, भोरेसरकार के तमाम घोषणाओं के बावजूद प्रखंड के एक भी पैक्स में धान की खरीदारी शुरू नहीं हुई है. इससे किसान काफी परेशान हैं. किसान औने-पौने दाम पर बिचौलियों के हाथों धान बेचने को विवश हैं. सरकार द्वारा किसानों से धान की खरीद के लिए 1,360 रुपये प्रति क्विंटल कीमत तय की गयी है. इसके अलावा उन्हें प्रति क्विंटल 300 रुपये बोनस देने की घोषणा की गयी है. इस तरह पैक्स में किसानों को धान बेचने पर 1,660 रुपये प्रति क्विंटल कीमत मिलेगी. लेकिन, पैक्स द्वारा धान की खरीद नहीं किये जाने से किसान मात्र 1,000 रुपये प्रति क्विंटल बिचौलियों के हाथ बेचने को विवश हैं. कई किसानों ने बताया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण अपनी उपज का वास्तविक मूल्य नहीं मिल पा रहा है. इस संबंध में प्रभारी बीसीओ ने बताया कि प्रखंड में अभी तक धान अधिप्राप्ति के लिए किसी को प्रभारी नहीं बनाया गया है. धान क्रय प्रभारी की नियुक्ति के बाद प्रखंड के 15 पैक्स में धान की खरीद शुरू की जायेगी. लेकिन, दो पैक्स हुस्सेपुर व डोमनपुर में प्रभारी की नियुक्ति के बाद भी धान की खरीदारी शुरू नहीं की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि डोमनपुर पैक्स पर 2.77 लाख तथा हुस्सेपुर पैक्स पर 92.77 हजार रुपये पहले से बकाया है. जब तक पुराना बकाया की वसूली नहीं होती है, तब तक दोनों पैक्स को धान अधिप्राप्ति के लिए ऋण नहीं दिया जा सकता है. वैसे इन पैक्स से बकाया वसूली के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें