लाइफ रिपोर्टर@पटनागरीब लोगों को बेटी की शादी कराने में सबसे ज्यादा दिक्कतें होती हैं. शायद यही वजह है कि आज के जमाने में भी लोग बेटियों को जन्म देने से डरते हैं. दहेज प्रथा, दहेज प्रताड़ना और नाबालिग लड़कियों की शादी को रोकने के लिए हम प्रयास करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा अपनी संस्था द्वारा कराये. शादी ब्याह और गरीबी के बारे में यह बात सुनने को मिली कन्या विवाह एंड विकास सोसायटी में, जहां रविवार को इसी संस्था द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. इस बात की जानकारी देते हुए संस्था के सचिव विकास कुमार कहते हैं कि मुझे कन्या का विवाह कराना मेरे लिये सौभाग्य की बात होती है. क्योंकि सालों पहले मेरे परोस की मौसी की बेटी की शादी दहेज के कारण रूक गयी थी. उस वक्त मैंने अपने बल पर उसकी शादी करायी. उस समय मैं इस काम में लग चुका हूं. सात जून को होगी 101 जोड़े की शादीइस बारे में विकास कहते हैं कि मैंनें सबसे पहले 11 जोड़ों की शादी करायी थी. धीरे-धीरे हमने कई लोगों से संपर्क किया. अब हमारी संस्था हो गयी है. इससे कई लोग जुड़ गये हैं. पिछले साल गया में 51 जोड़े की शादी हुई थी. इसलिए इस बार हमने पटना में सात जून को 101 जोड़े की शादी कराने वाले हैं. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. इतनी भव्य शादी के लिए जगह खोजी जा रही है. हमारी संस्था पिछले चार साल से गरीब लोगों की शादियां नि-शुल्क कराती आ रही है.
BREAKING NEWS
एक साथ होगा 101 जोड़ों का विवाह
लाइफ रिपोर्टर@पटनागरीब लोगों को बेटी की शादी कराने में सबसे ज्यादा दिक्कतें होती हैं. शायद यही वजह है कि आज के जमाने में भी लोग बेटियों को जन्म देने से डरते हैं. दहेज प्रथा, दहेज प्रताड़ना और नाबालिग लड़कियों की शादी को रोकने के लिए हम प्रयास करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा अपनी संस्था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement