सागर राजवंशी कल्याण परिषद का गठनपालीगंज . बिंद, नोनिया व निषाद समाज की बैठक रविवार को स्थानीय जयप्रकाश आश्रम में हुई. अध्यक्षता मिथिलेश बिंद ने की. संचालन विजय बिंद ने किया. बैठक में राज्यस्तरीय कमेटी का गठन किया गया. नाम सागर राजवंशी कल्याण परिषद रखा गया. बाद में 21 जनवरी को मुर्गिला कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर धरना देने की बात कही. 15 सदस्यीय कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र चौहान, महासचिव ब्रह्मदेव बिंद, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार व सदस्य जितेंद्र बिंद, रामप्रवेश बिंद, विजय बिंद, शिव बिंद, रवींद्र बिंद, काशी बिंद, सूरज बिंद, देव नारायण बिंद , मुन्ना बिंद आदि हैं. अमीन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू पालीगंज . ग्रामीण विकास सह समाज कल्याण सेवा संस्थान की ओर से 50 दिवसीय अमीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज रविवार को हुआ. राम लखन सिंह यादव हाइस्कूल कोदहरी के परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षाविद् विजय नारायण सिंह, रामप्रवेश यादव व पैक्स अध्यक्ष राज प्रवेश यादव ने किया. मौके पर प्रशिक्षक सह कार्यक्रम प्रभारी अरिसुदन कुमार ने कहा कि समय गुजरने के साथ ही अमीनों की भारी कमी होती जा रही है . सही मापी नहीं होने के कारण आये दिन भूमि संबंधी विवाद उत्पन्न होते हैं. इन सभी समस्याओं को देखते हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. मौके पर रामेश्वर सिंह, अनिल कुमार, कृष्णा सिंह, परशुराम सिंह (पूर्व मुखिया) अखिलेश्वर प्रसाद अंबष्ट, सूर्यदेव सिंह, रमेश कुमार, मुन्ना चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.
पालीगंज की खबर सं / पेज 6
सागर राजवंशी कल्याण परिषद का गठनपालीगंज . बिंद, नोनिया व निषाद समाज की बैठक रविवार को स्थानीय जयप्रकाश आश्रम में हुई. अध्यक्षता मिथिलेश बिंद ने की. संचालन विजय बिंद ने किया. बैठक में राज्यस्तरीय कमेटी का गठन किया गया. नाम सागर राजवंशी कल्याण परिषद रखा गया. बाद में 21 जनवरी को मुर्गिला कांड के आरोपितों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement