संवाददाता,पटनाकॉमर्स में अगर थ्योरी से अधिक मैथ पर छात्र फोकस करें, तो अच्छे अंक आ सकते हैं. इसके लिए तीन से चार घंटे देना चाहिए. परीक्षा के पहले के अभ्यास करने से परीक्षा के दौरान आसानी से प्रश्नों के उत्तर दिये जा सकेंगे. 2014 की परीक्षा में कॉमर्स से तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले शिवम शर्मा ने बताया कि परीक्षा में साफ लिखावट और कॉलम बनाने से अच्छे अंक आते हैं. शिवम शर्मा ने बताया कि कॉमर्स में अच्छा अंक लाने में ही हर दिन पांच से छह घंटे की पढ़ाई जरूरी है. अधिकतर समय रिवीजन पर ही देता था. कुछ नया पढ़ने की कोशिश नहीं की. जो आता था उसे अच्छे से अभ्यास करता था. परीक्षा के पहले खुद की लेता था टेस्ट : शिवम शर्मा ने बताया कि जिस दिन जिस विषय की परीक्षा होती थी. उससे दो दिन पहले बस उसी विषय को पढ़ता था. इसमें रिवीजन के साथ खुद की टेस्ट भी लेता था. तीन घंटे के टेस्ट के लिए पिछले साल का प्रश्न बैंक बनाता था. इससे मुझे लिखने की आदत और अपनी स्पीड बढ़ाने का मौका मिला. हर दिन एक चैप्टर को पूरी तरह से पढ़ता था. चैप्टर में जो भी डाउट रहता था. उसे खुद ही सॉल्व करने की कोशिश करता था. मैंने हर चैप्टर के लिए अपना नोट्स बनाया था. उसी से परीक्षा की तैयारी भी की. —–कॉमन गलतियां जो छात्र करते हैं – प्रश्न को पढ़े बिना कुछ भी उत्तर लिख देते हैं- कॉपी साफ सुथरा नहीं रहता है.ओवर राइटिंग रहती है- मैथ बनाने में अंकों के कैलकुलेशन का ख्याल नहीं रखते – प्रश्नों का उत्तर सीरियली नहीं देते हंै—–गलतियों में ऐसे करें सुधार- प्रश्न को अच्छे से पढ़ें- एकाउंटेंसी में सीधा उत्तर लिखें. टू द प्वाइंट उत्तर देने की कोशिश करें – कॉलम को सही-सही बनाएं – कॉपी साफ होनी चाहिए
BREAKING NEWS
थ्योरी से अधिक मैथ पर दिया ध्यान : शिवम शर्मा
संवाददाता,पटनाकॉमर्स में अगर थ्योरी से अधिक मैथ पर छात्र फोकस करें, तो अच्छे अंक आ सकते हैं. इसके लिए तीन से चार घंटे देना चाहिए. परीक्षा के पहले के अभ्यास करने से परीक्षा के दौरान आसानी से प्रश्नों के उत्तर दिये जा सकेंगे. 2014 की परीक्षा में कॉमर्स से तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले शिवम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement