पटना निगरानी ब्यूरो की टीम ने तत्कालीन ओम प्रकाश सिंह के पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित लालजी टोला के आवास पर छापेमारी की थी. इस दौरान 1.19 करोड़ की चल व अचल संपत्ति का पता चला था.
छापेमारी के दौरान घर से 20.12 लाख नकद, लालजी टोला स्थित 30 लाख का मकान, पटना के पीर मुहानी गली स्थित 20 लाख का मकान, 42 जमीन संबंधी दस्तावेज, इंडियन ओवरसीज बैंक के छह खातों में 49 हजार जमाराशि, पतोहू नीलू, बेटा सुमन, राजीव व पत्नी प्रमिला के नाम से चार लाख का किसान विकास पत्र व एनएससी में निवेश संबंधी दस्तावेज मिले थे. इस संबंध में ओम प्रकाश सिंह के खिलाफ निगरानी थाने में कांड संख्या 71/2009 दर्ज किया गया था. कोर्ट ने मामले को सही माना और सोमवार को फैसला देते हुये ओम प्रकाश की उक्त संपत्ति को जब्त करने का फैसला सुनाया है.