इस ठंड में थोड़ी सी भी लापरवाही आपकी जान पर भारी पड़ सकती है. इन दिनों सुबह में ठंड, दिन में राहत और शाम में फिर कनकनी हो जा रही है. ऐसे में मौसम में हर पहर हो रहा बदलाव सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है. ऐसे ही एक मामले में ठंड के कारण हार्ट अटैक से एक छात्र की मौत हो गयी और एक अन्य यात्री को लकवा मार गया. वहीं ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है.
Advertisement
रंग बदलता मौसम जान पर पड़ रहा भारी
इस ठंड में थोड़ी सी भी लापरवाही आपकी जान पर भारी पड़ सकती है. इन दिनों सुबह में ठंड, दिन में राहत और शाम में फिर कनकनी हो जा रही है. ऐसे में मौसम में हर पहर हो रहा बदलाव सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है. ऐसे ही एक मामले में ठंड के कारण हार्ट […]
सुबह कोहरा, दोपहर धूप, शाम में कनकनी
पटना.सोमवार की सुबह ठंड महसूस होने के बाद दिन भर तो राहत मिली, लेकिन शाम होते ही फिर कनकनी बढ़ गयी. शाम होते ही पछुआ हवा तेज होने से कंपकपी बढ़ गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मंगलवार से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में इजाफा होने के साथ-साथ पछुआ हवा की रफ्तार भी कम होगी. इससे ठंड का प्रकोप थोड़ा कम होगा. सोमवार की सुबह हल्का कोहरा छाये रहने के बावजूद आठ बजे तक धूप निकल गयी. इससे अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी. सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक राम कुमार गिरि ने बताया कि मंगलवार से ठंड से और राहत मिलेगी. मंगलवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री के करीब रहेगा और पछुआ हवा की रफ्तार भी काफी कम हो जायेगी. इससे ठंड से राहत मिलेगी.
ट्रेन में हार्ट अटैक से युवक की मौत
पटना. चार दोस्तों के साथ नये साल की छुट्टी बिता कर पटना लौट रहे एक छात्र की ट्रेन में ही मौत हो गयी. छात्र पटना का ही रहने वाला है. ऋषि कुमार(21)अपने तीन दोस्तों के साथ नये साल के अवसर पर नेपाल घूमने गया था. नेपाल में 11 दिन बिता कर वे सीमांचल एक्सप्रेस से पटना लौट रहे थे. एस पांच कोच में सफर कर रहे ऋषि कुमार की ठंड के कारण अचानक बीच रास्ते में ही ऋषि की तबीयत खराब हो गयी और उसकी मौत हो गयी. जंकशन पर जैसे ही गाड़ी आयी डॉक्टर की टीम मौके पर पहुंची. जांच कर उसे मृत्यु घोषित कर दिया. डॉक्टर ने इसे हार्ट अटैक बताया है.
प्लेटफॉर्म पर यात्री को मारा लकवा
पटना. ठंड का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कड़ाके का ठंड, गलन और कोहरे का असर लगातार जारी है. इसका असर ट्रेनों की रफ्तार के साथ ही जनजीवन पर पड़ने लगा है. सोमवार को पटना से बिहिया जा रहे गर्दनीबाग निवासी संतोष कुमार गुप्ता (56) को प्लेटफॉर्म चार पर लकवा मार दिया. अचानक स्थिति बिगड़ती देख वहां पर मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. यात्रियों ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची डॉक्टर की टीम ने उसे पीएमसीएच ले जाने के लिए कहा, लेकिन पीड़ित ने मना कर दिया. फिर उनके घरवालों को सूचना दी गयी. मरीज के बेटे आये और उन्हें एक निजी हॉस्पिटल में ले गये. परिजनों ने बताया कि संतोष बिहिया अपनी बेटी के घर मकर संक्रांति का चूड़ा-दही लेकर जा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement