पटना: सूबे में 34 540 कोटि के पुरुष शिक्षकों का पहले जिला के अंदर तबादला होगा. इसके बाद दूसरे जिला में उनका ट्रांसफर होगा. इस संबंध में जिलों को निर्देश शिक्षा विभाग ने भेज दिया है.
तबादला के लिए सात फरवरी तक आवेदन जिलों में लिया जाना है. आवेदन के बाद वैसे शिक्षक जो जिस जिले में कार्यरत हैं,उसी जिले के दूसरे स्कूल में स्थानांतरण करवाना चाहते हैं तो वह पहले हो जायेगा. इसके बाद एक जिला से दूसरे जिला में जाने वाले शिक्षकों का तबादला होगा.
इसके अलावा एक ही विषय के वैसे शिक्षक जो एक स्कूल से दूसरे स्कूल चाहे वह जिला के अंदर हो या फिर अलग-अलग जिला में आपसी सहमति से जाना चाहते हैं उनका भी तबादला होगा. 34540 कोटि की महिला शिक्षकों का जिला के अंदर और जिला से बाहर तबादले में छूट पहले ही दी गयी है और तबादला भी हुआ है. अब इस कोटि के पुरुष शिक्षकों का तबादला होना है.