– ब्लड बैंक में पायी गयीं कई कमियां, जांच के लिए भेजा गया ब्लड सैंपलसंवाददाता, पटनाअशोक राज पथ पीएमसीएच के सामने 1999 से लाइसेंस प्राप्त शशि ब्लड बैंक को छापेमारी व जांच के बाद शुक्रवार को सील कर दिया गया. उसके खिलाफ शिकायत मिलने पर गुरुवार की शाम सिविल सर्जन डॉ केके मिश्रा ने छापेमारी की थी. इस दौरान चार प्रोफेशनल डोनर गिरफ्तार किये गये. सूत्रों के अनुसार ब्लड बैंक में कई कमियां पायी गयीं. इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गयी है. ब्लड बैंक में मिले बैग व डोनर रजिस्टर का मिलान किया गया, तो उसमें भी अंतर पाया गया. इसके अलावा जहां-तहां रखे ब्लड के सैंपल की लैब में जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी मिलने पर इंचार्ज पर भी कार्रवाई होगी. सिविल सर्जन डॉ केके मिश्रा ने बताया कि शशि ब्लड बैंक को सील कर दिया गया है.इसकी रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भी भेज दी गयी है.सूत्रों के अनुसार अब बिहार के सरकारी एवं प्राइवेट ब्लड बैंक की भी जांच होगी. इसके लिए विशेष टीम बनायी जायेगी और वह हर जिले के सिविल सर्जन के नेतृत्व में जांच करेगी. जिस ब्लड बैंक में कमी या गड़बड़ी पायी जायेगी, उसे जांच के बाद सील कर दिया जायेगा. हाल के दिनों में मेडिकल कॉलेजों में भी बिचौलियों की सक्रियता बढ़ गयी है. पिछले दिनों पीएमसीएच से एक बिचौलिये को पकड़ा गया था.
शशि ब्लड बैंक सील, स्वास्थ्य विभाग को भेजी गयी रिपोर्ट
– ब्लड बैंक में पायी गयीं कई कमियां, जांच के लिए भेजा गया ब्लड सैंपलसंवाददाता, पटनाअशोक राज पथ पीएमसीएच के सामने 1999 से लाइसेंस प्राप्त शशि ब्लड बैंक को छापेमारी व जांच के बाद शुक्रवार को सील कर दिया गया. उसके खिलाफ शिकायत मिलने पर गुरुवार की शाम सिविल सर्जन डॉ केके मिश्रा ने छापेमारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement