संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार और प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह ने ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की कड़ी में पांचवें दिन भाजपा से दो सवाल किये हैं. भाजपा नेता सुशील मोदी ने उन्होंने पूछा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहारी स्वाभिमान पर चोट करते हुए कहा था कि बिहार के डीएनए में जातिवाद है. भाजपा नेता ओपी धनकड़ ने बिहार की बेटियों का अपमान करते हुए कहा था जो भाजपा को वोट देगा उसे बिहारी लड़कियों से शादी करायेंगे. इसका सुशील मोदी ने समर्थन किया था, लेकिन अब कहते जय बिहार भाजपा सरकार, तो झूठे कौन हुए नितिन गडकरी, ओपी धनकड़ या सुशील मोदी. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम चुनाव 2014 से पहले कहते थे कि मुझे वोट दो आपके बिहार को विशेष पैकेज और विशेष ध्यान सहित विशेष राज्य का दर्जा देंगे. पर केंद्र सरकार के गठन के बाद विशेष राज्य दर्जे के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने चुप्पी साध ली. नवंबर, 2014 को बिहार भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने यहां तक कह दिया कि विशेष राज्य से बिहार को कोई विशेष फायदा नहीं होगा. ऐसे में झूठा कौन होगा? नरेंद्र मोदी, सुशील मोदी या फिर दोनों.
भाजपा नेताओं ने बिहार को छला : नीरज
संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार और प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह ने ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की कड़ी में पांचवें दिन भाजपा से दो सवाल किये हैं. भाजपा नेता सुशील मोदी ने उन्होंने पूछा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहारी स्वाभिमान पर चोट करते हुए कहा था कि बिहार के डीएनए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement