Advertisement
मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने खंती से पीटा, घायल
मनमानी : ठेकेदार ने पांच साथियों के साथ किया हमला साथी मजदूरों ने हड़ताली मोड़ पर किया हंगामा ठेकेदार फरार जख्मी मजदूर को पुलिस ने पीएमसीएच में कराया भरती पटना : मजदूरी के विवाद को लेकर मंगलवार की शाम 8 बजे हड़तालीमोड़ पर ठेकेदार व उसके पांच साथियों ने एक मजदूर को मार कर जख्मी […]
मनमानी : ठेकेदार ने पांच साथियों के साथ किया हमला
साथी मजदूरों ने हड़ताली मोड़ पर किया हंगामा ठेकेदार फरार
जख्मी मजदूर को पुलिस ने पीएमसीएच में कराया भरती
पटना : मजदूरी के विवाद को लेकर मंगलवार की शाम 8 बजे हड़तालीमोड़ पर ठेकेदार व उसके पांच साथियों ने एक मजदूर को मार कर जख्मी कर दिया. मजदूर के सिर पर खंती से प्रहार किया गया.
घटना के बाद ठेकेदार फरार हो गये. मजदूर सड़क पर गिर कर तड़प रहा था. इसको लेकर साथी मजूदरों ने हड़ताली मोड़ पर हंगामा किया. इस दौरान कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी तथा शास्त्रीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूर इलाज के लिए पीएमसीएच में भरती कराने ले गयी.
जहानाबाद जिले के ओकरी थाना क्षेत्र का मजदूर धर्मेद्र कुमार उर्फ मिठ्ठू पटना में अपने कुछ साथियों के साथ एक ठेकेदार के यहां काम करता है. धर्मेद्र का ठेकेदार के पास 1500 रुपये मजदूरी का बकाया है. मंगलवार की शाम धर्मेद्र मजदूरी के लिए हड़ताली मोड़ पहुंचा था. वहां ठेकेदार व उसके पांच साथी मौजूद थे. ठेकेदारों ने उसे पैसे नहीं दिये.
इसको लेकर उसका ठेकेदार से बहस हो गया. ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ मिल कर उसकी पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान उसके सिर पर खंती से वार कर दिया. हमले के बाद ठेकेदार वहां से भाग निकला.
मजदूर सड़क पर गिरा हुआ था. घटना के विरोध में साथी मजदूरों ने जम कर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. मजदूर को पीएमसीएच में भरती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
छोटे भाई, पत्नी व बेटे को रॉड से पीटा
जानीपुर थाने के भेलूरा रामपुर गांव में दो सहोदर भाइयों की पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद बड़े भाई व उसके बेटे ने रॉड से प्रहार कर छोटे भाई, उसकी पत्नी व बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया. छोटे भाई रामू कुमार दास ने अपने बड़े भाई मकसूदन दास व उसके बेटे विक्कू के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है.
लेकिन, स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए रामू कुमार दास अपने पूरे परिवार के साथ मंगलवार को एसएसपी जितेंद्र राणा के पास पहुंचे और मदद की गुहार लगायी. एसएसपी ने तुरंत ही जानीपुर पुलिस को तमाम नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
रामू कुमार दास ने बताया कि उनकी पत्नी लीला देवी व बड़े भाई की पत्नी कांति देवी के बीच कुछ बात को लेकर सोमवार की रात विवाद हुआ. इसके बाद मकसूदन दास व उसके बेटे विक्कू ने रॉड से उन लोगों पर हमला बोल दिया. उन्होंने रामू उनकी पत्नी लीला देवी व बेटे गौतम को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement