संवाददाता,पटना जदयू के चार बागी विधायकों की रद्द की गयी सदस्यता को पटना हाइकोर्ट ने फिर से बहाल कर दिया है. पटना हाइकोर्ट के एकल पीठ द्वारा स्पीकर कोर्ट के फैसले को निरस्त करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ वह डबल बेंच में याचिका करेंगे. दो-तीन दिनों में सिंगल बेंच के निर्णय के खिलाफ डबल बेंच में सरकार जायेगी. उन्होंने बताया कि रवि एस नायक के मामले में सुप्रीम कोर्ट का ऑब्जर्वेशन विधानसभा कोर्ट के समान है. ऐसे में एक ही तरह के मामले में दो तरह का निर्णय कैसे हो सकता है. सिंगल बेंच के द्वारा जो सुनवाई की गयी उसमें संसदीय कार्य मंत्री द्वारा उठाये गये बिंदुओं को फैसला लेते समय ध्यान में नहीं रखा गया. इसके लिए उनके अधिवक्ता व परामर्शी फैसले का अध्ययन कर रहे हैं. आदेश को अध्ययन करने के बाद चुनौती दी जायेगी. फिलहाल डबल बेंच में जायेंगे. जरूरत पड़ी,तो सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया जा सकता है.
हाइकोर्ट के डबल बेंच में जायेगा जदयू : श्रवण कुमार,सं
संवाददाता,पटना जदयू के चार बागी विधायकों की रद्द की गयी सदस्यता को पटना हाइकोर्ट ने फिर से बहाल कर दिया है. पटना हाइकोर्ट के एकल पीठ द्वारा स्पीकर कोर्ट के फैसले को निरस्त करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ वह डबल बेंच में याचिका करेंगे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement