पटना: नक्सलियों पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि क्या राजद-जदयू के महाविलय में नक्सलियों को भी शामिल किया जा रहा है? उन्होंने जदयू से पूछा है कि आखिर बिहार में राज कौन चला रहा है? मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि कोई मंत्री उनकी बात नहीं सुन रहा.
श्री यादव ने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार क हते फिर रहे हैं कि जबसे उन्होंने इस्तीफा दिया है, सरकार की तरफ देखते ही नहीं हैं, वहीं दूसरी ओर सीएम कह रहे हैं कि मंत्री उनकी सुनते ही नहीं हैं.
आखिर मंत्री सुनते किसकी हैं? बिहार सरकार क्या अब लालू प्रसाद के इशारों पर चल रही है? सत्ता का रिमोट तो अब नीतीश जी के हाथ से उन्हीं के हाथ में ट्रांसफर हो गया है. उन्होंने कहा कि जिस राज्य का सीएम इतना बेबस हो, वहां विकास और सुशासन की बात बेमानी है. उन्होंने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद से नक्सलियों पर अपनी नीति साफ करने को कहा है. उन्होंने कहा कि बिहार को लूटनेवाले लोग इन दिनों फिल्म देख-देख कर बयानबाजी में व्यस्त हैं. जनता खुद समझदार है, ‘पीके’ कैसी फिल्म है, उसे पता है.