संवाददाता, पटनातीन दिनों तक रिमझिम बारिश के बाद सोमवार को धूप तो निकली, लेकिन दिन भर ठंडक लिये पछुआ हवा चलने से तपिश महसूस नहीं हुई. पछुआ हवा की रफ्तार आठ से दस किमी प्रति घंटा थी. फिर भी दिन भर तो ठंड से थोड़ी राहत मिली, लेकिन शाम होते ही कनकनी बढ़ गयी. इसका कारण था कि पछुआ हवा जम्मू-कश्मीर व शिमला होते हुए आ रही है, जो बर्फीली हवा है. इससे न्यूनतम तापमान घट रहा है. पिछले चार दिनों की तुलना में न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. इससे शाम होते ही कनकनी भरी ठंड महसूस की गयी. अगले एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में गिरावट आयेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक पछुआ हवा चलेगी और न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहेगा. सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक राम कुमार गिरि ने बताया कि सुबह में कोहरा छाया रहेगा और धूप भी निकलेगी. इसके साथ ही तेज पछुआ हवा भी चलती रहेगी. मौसम की यह स्थिति अगले एक सप्ताह तक रहेगी.
पछुआ हवा ने बढ़ायी कनकनी-सं
संवाददाता, पटनातीन दिनों तक रिमझिम बारिश के बाद सोमवार को धूप तो निकली, लेकिन दिन भर ठंडक लिये पछुआ हवा चलने से तपिश महसूस नहीं हुई. पछुआ हवा की रफ्तार आठ से दस किमी प्रति घंटा थी. फिर भी दिन भर तो ठंड से थोड़ी राहत मिली, लेकिन शाम होते ही कनकनी बढ़ गयी. इसका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement