फिल्म निर्माता जितेंद्र सोनी जेडी पिक्चर के बैनर तले ‘काला सच – द ब्लैक ट्रुथ’ फिल्म ला रहे हैं. उनकी और फिल्म के निर्देशक मयंक श्रीवास्तव की कोशिश भारत में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को सामने लाना है. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग झारखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में की गयी है. फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समोराहों में भी भेजी गयी है, जहां इसे अटलांटिक फिल्म महोत्सव, कैल्गेरी अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव एवं न्यूयॉर्क फिल्म समारोह के शुरुआती चरणों में चुना गया है. फिल्म के सह-निर्माता सुरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि ‘काला सच-द ब्लैक ट्रुथ’ की इस कामयाबी से इसकी टीम खासा उत्साहित है. फिल्म में पाखी हेगड़े, हिमानी शिवपुरी, मुश्ताख खान, संजय बतरा, रूफी खान और बृजेश त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में संगीत अब्राहम कुमार का है, जबकि इसके बोल बृजेश श्रीवास्तव ने लिखे हैं. इसमें सिर्फ दो गाने हैं, जिन्हें मशहूर गायिका साधना सरगम एवं इंदू सोनाली ने गाया है. फिल्म के निर्देशक मयंक श्रीवास्तव का मानना है कि ‘काला सच – द ब्लैक ट्रुथ’ भारतीय ग्रामीण महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी आवाज बुलंद करेगी. फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने की संभावना है.
BREAKING NEWS
महिलाओं का सच बयां करेगा ‘काला सच’
फिल्म निर्माता जितेंद्र सोनी जेडी पिक्चर के बैनर तले ‘काला सच – द ब्लैक ट्रुथ’ फिल्म ला रहे हैं. उनकी और फिल्म के निर्देशक मयंक श्रीवास्तव की कोशिश भारत में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को सामने लाना है. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग झारखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement