Advertisement
इंटर-मैट्रिक की कॉपी में नहीं चलेगी ‘दस नंबरी’
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने लिया निर्णय पटना : इंटर व मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं को बदलना आसान नहीं होगा. उत्तर पुस्तिका को कई जगहों से स्टिच किया जायेगा. कोई भी पृष्ठ बीच से निकालना आसान नहीं होगा. हर पृष्ठ पर उत्तर पुस्तिका का नंबर भी अंकित रहेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस बार से […]
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने लिया निर्णय
पटना : इंटर व मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं को बदलना आसान नहीं होगा. उत्तर पुस्तिका को कई जगहों से स्टिच किया जायेगा. कोई भी पृष्ठ बीच से निकालना आसान नहीं होगा. हर पृष्ठ पर उत्तर पुस्तिका का नंबर भी अंकित रहेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इस बार से उत्तर पुस्तिका की बनावट को लेकर काफी सतर्क है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि 2014 में आयी शिकायत पर समिति ने उत्तर पुस्तिका को थोड़ा डेवलप करने का विचार किया है. इस परिवर्तन के बाद जिस छात्र को परीक्षा हॉल में जो उत्तर पुस्तिका दी जायेगी. उसे किसी भी हालत में न तो बदला जायेगा और न ही अंदर का कोई पृष्ठ निकाला जा सकेगा.
उत्तर पुस्तिका पर स्टिच
अभी तक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में कॉपी की पंचिंग की जाती थी. इससे पंच को अलग कर उसके अंदर से पृष्ठ निकाल कर दूसरा पृष्ठ लगाना आसान हो जाता था,लेकिन अब ऐसा संभव नहीं हो सकेगा. समिति के अनुसार स्टिच
इस तरह से की जा रही है कि अगर
उसे हटाने की कोशिश की जायेगी,तो उत्तर पुस्तिका फट सकती है. हर पृष्ठपर उस पृष्ठ की संख्या होने से उसे निकलना संभव नहीं हो सकेगा. पृष्ठ की संख्या बोर्ड देगा. पिछले एक-दो साल में बिहार बोर्ड के पास ऐसे कई केस आये जिसमें छात्रों ने जो कुछ लिखा, उसके अनुसार उन्हें अंक नहीं मिले. जब सूचना के अधिकार के तहत उत्तर पुस्तिका निकाली गयी, तो पता चला कि जिस उत्तर पुस्तिका पर छात्र ने उत्तर लिखा था. उसे बदल दिया गया है. इसके बाद उसे एवरेज मार्किग दे कर समिति छात्र को उत्तीर्ण करती है.
2014 में मैट्रिक की एक छात्र के साथ ऐसा ही हुआ. हर विषय में वह प्रथम श्रेणी के अंक लायी और हिंदी में फेल कर गयी. सूचना के अधिकार के तहत जब उत्तर पुस्तिका निकाली गयी, तो पता चला कि पहले पेज और अंतिम पेज को छोड़ बीच के सारे पेज को निकाल कर सादा पेज डाल दुबारा पंच कर दिया गया है. समिति ने जांच के बाद छात्र को हिंदी में 60 अंक देकर उसे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement