पटना: जो ग्राहक डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर फॉर एलपीजी (डीबीटीएल) योजना से जुड़ गये हैं. उन्हें इस माह 825 रुपये नॉन सब्सिडी वाली गैस मिलेगी. योजना से जुड़ने के बाद पहली बुकिंग करने पर पहली एडवांस राशि 568 रुपये आयेगी. गैस डिलिवरी के बाद इस माह ऐसे ग्राहकों को फिर 378.88 रुपये की सब्सिडी राशि मिलेगी. योजना से जुड़ने के बाद ग्राहक नॉन सब्सिडी ग्राहकों की श्रेणी में आ जायेंगे. हालांकि जिन ग्राहकों का 12 सिलिंडर का कोटा पूरा हो गया है. उनके खाते में सब्सिडी की राशि नहीं जायेगी.
ऐसे जानें : इस माह सब्सिडी गैस का मूल्य 441 रुपये है और 378.88 रुपये सब्सिडी राशि जोड़ने के बाद 819.88 रुपये आता है. जबकि ग्राहकों को 825 रुपये देना पड़ेगा यानी 5.12 रुपये का बोझ ग्राहकों को खुद वहन करना होगा.
कुछ एजेंसियों ने नॉन सब्सिडी गैस बांटी : शहर के अलावा अन्य जिलों में कुछ एजेंसियों ने शुक्रवार को नॉन सब्सिडी गैस बांटी जबकि कुछ एजेंसियों में नॉन सब्सिडी गैस नहीं बंट सकी. यह समस्या इसलिए आयी कि एजेंसियों ने नॉन सब्सिडी गैस के लिए ऑर्डर नहीं किया था. अधिकतर एजेंसियों ने सब्सिडी वाले गैस की डिलिवरी की. गैस कंपनी ने दावा किया कि ग्राहकों के बैंक खाते में एडवांस राशि जाने लगी है जबकि ग्राहक खुद इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं.
एक से चार दिनों का लग सकता है समय : गैस कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि एडवांस राशि और सब्सिडी राशि के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. पहली बार बुकिंग करने पर एडवांस राशि और सब्सिडी राशि एक से चार दिनों में बैंक खाते में आ जायेगी.