21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेरी लाल के हसीन सपने से जागें मांझी-नीतीश : नंदकिशोर

पटना. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व नीतीश कुमार मुंगेरी लाल के हसीन सपने से जागें, तो उन्हें एहसास हो जायेगा कि प्रगतिशील बिहार को उन्होंने किस दलदल में फंसा दिया है. ये बातें विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि पूरा सूबा जुर्म से सहम रहा है, वहीं सीएम जीतन […]

पटना. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व नीतीश कुमार मुंगेरी लाल के हसीन सपने से जागें, तो उन्हें एहसास हो जायेगा कि प्रगतिशील बिहार को उन्होंने किस दलदल में फंसा दिया है. ये बातें विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि पूरा सूबा जुर्म से सहम रहा है, वहीं सीएम जीतन मार मांझी से लेकर जदयू के तमाम नेता लालू प्रसाद के घर दरबार लगाने में व्यस्त हैं. नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के जंगलराज से बिहार को मुक्त कराने के नाम पर भाजपा से गंठबंधन किया था, लेकिन आज वह बिहार को अराजकता और बदहाली में धकेल कर खुद लालू प्रसाद से जा मिले हैं. लालू शासन में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिलने से जंगलराज आया था, अब राजद से हाथ मिलाने के बाद जदयू भी अपराधियों को संरक्षण देकर उसकी पुनरावृत्ति कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें