10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताओं-कार्यकर्ताओं से गुलजार रहा लालू-राबड़ी का आवास

पटना: चुनावी वर्ष के पहले दिन राजद प्रमुख लालू प्रसाद का सरकारी आवास नेताओं और कार्यकर्ताओं से गुलजार रहा. राजद व जदयू नेताओं के साथ ही मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी उनसे मुलाकात की और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नववर्ष में नये राजनीतिक व सामाजिक परिवेश का निर्माण मिल-जुल कर […]

पटना: चुनावी वर्ष के पहले दिन राजद प्रमुख लालू प्रसाद का सरकारी आवास नेताओं और कार्यकर्ताओं से गुलजार रहा. राजद व जदयू नेताओं के साथ ही मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी उनसे मुलाकात की और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि नववर्ष में नये राजनीतिक व सामाजिक परिवेश का निर्माण मिल-जुल कर करेंगे. लालू प्रसाद ने कहा कि देश में अपसंस्कृति फैलाया जा रही है, इसे रोकने की जरूरत है. यह देश सभी का है.

आरएसएस व बीजेपी द्वारा समाज को बांटने का काम किया जा रहा है. इसका जवाब दिया जायेगा. दोपहर साढ़े तीन बजे तक लालू प्रसाद से मिलनेवालों का तांता लगा रहा. उनसे मिलनेवालों में मंत्री श्याम रजक, डॉ भीम सिंह, रमई राम, राम लषण राम रमण, बीमा भारती व रंजू गीता, सांसद अनिल साहनी, गुलाम रसूल बलियाबी, राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूव्रे, पूर्व सांसद कांति सिंह, कांग्रेस के एमएलसी दिलीप चौधरी, विधायक अभिराम शर्मा, भाई वीरेंद्र, सतीश कुमार, राजद के प्रदेश महासचिव शक्ति सिंह यादव, भूपाल भारती, एजाज अहमद, पूर्व विधायक शिवचंद्र राम, युवा राजद के अमिताभ ऋतुराज, प्रमोद कुमार सिन्हा, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव शिशिर सिन्हा, महाधिवक्ता रामबालक महतो शामिल थे.

उधर, लालू प्रसाद ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, सपा नेता मुलायम सिंह यादव व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर नववर्ष की बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें