14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी नये एनएच कंक्रीट के होंगे : गडकरी

मुंबई : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि हम जो भी नयी सड़कें बनायेंगे, वे कंक्रीट की होंगी. उन्हांेने यहां संवाददाताआंे से कहा कि सीमंंेट की मौजूदा 350 रुपये प्रति बैग की दर की तुलना मंे मंत्रालय को मुंबई के पास ऐसा आपूर्तिकर्ता मिला है, जो 120 रुपये प्रति बैग की […]

मुंबई : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि हम जो भी नयी सड़कें बनायेंगे, वे कंक्रीट की होंगी. उन्हांेने यहां संवाददाताआंे से कहा कि सीमंंेट की मौजूदा 350 रुपये प्रति बैग की दर की तुलना मंे मंत्रालय को मुंबई के पास ऐसा आपूर्तिकर्ता मिला है, जो 120 रुपये प्रति बैग की दर पर आपूर्ति को तैयार है. इसमंे कर व परिवहन की लागत शामिल नहीं है. उन्हांेने महाराष्ट्र सरकार और स्थानीय निकायांे को इसका लाभ उठाने की सलाह दी है. उन्हांेने बताया कि एनएच निर्माण की गति 30 किमी प्रतिदिन करने का लक्ष्य 18 माह मंे हासिल कर लिया जायेगा. पहले यह लक्ष्य 24 माह मंे हासिल होने की उम्मीद है. उन्हांेेने कहा कि 190 सड़क परियोजनाएं, जो अटकी हुई थीं, उनमंे से 95 प्रतिशत मंे काम शुरू हो गया है.गडकरी ने ऐसी प्रौद्योगिकियांे के इस्तेमाल की वकालत की जिसमंे तेल के एक उप उत्पाद का इस्तेमाल सडक बिछाने पर किया जाता है. उन्हांेेने बताया कि कंेद्र ने हाल मंे इस बारे मंे अधिसूचना जारी की है.मंत्री ने कहा कि इसके अलावा मुंबई-गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग :एनएच-17: को जल्द चार लेन की कंक्रीट की सडक मंे बदला जाएगा.जारी भाषा अजय अजय मनोहर अर्थ9901012007 दि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें