बोलेरो में बरही से डेहरी ऑन सोन जा रहे थे तीनों युवक, रांची व हजारीबाग के रहनेवाले हैंसंवाददाता, औरंगाबाद (ग्रामीण)राष्ट्रीय राजमार्ग-दो (एनएच-टू) पर बारुण थाना क्षेत्र के केशव मोड़ के समीप मंगलवार की रात बोलेरो व ट्रेलर की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी व एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान रांची के रहनेवाले 28 वर्षीय अंकित कुमार व हजारीबाग के रहनेवाले 30 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में हुई है. संदीप भी अपने पिता के साथ रांची में ही रहता था. पेशे से दोनों मेकैनिक थे. उधर, घायल युवक विकास कुमार भी रांची का ही रहनेवाला है. सदर अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों मृतक व घायल युवक जिगरी दोस्त थे व अधिकांश समय साथ में ही गुजारते थे. जानकारी के अनुसार,अंकित, संदीप व विकास एक बोलेरो में झारखंड के बरही से डेहरी ऑन सोन जा रहे थे. एनएच-टू पर बारुण थाना क्षेत्र केे केशव मोड़ के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने एक ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में अंकित व संदीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
BREAKING NEWS
हादसे में दो दोस्तों की मौत, तीसरा गंभीर
बोलेरो में बरही से डेहरी ऑन सोन जा रहे थे तीनों युवक, रांची व हजारीबाग के रहनेवाले हैंसंवाददाता, औरंगाबाद (ग्रामीण)राष्ट्रीय राजमार्ग-दो (एनएच-टू) पर बारुण थाना क्षेत्र के केशव मोड़ के समीप मंगलवार की रात बोलेरो व ट्रेलर की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी व एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement