17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूमरे के जीएम मधुरेश कुमार हुए सेवानिवृत्त

(फोटो )पटना. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गये. 38 वर्षों से ज्यादा उन्होंने रेलवे में सेवा दी. पूमरे के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों व पूर्व मध्य रेल के मान्यता प्राप्त यूनियन व मंडल रेल प्रबंधकों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. श्री कुमार ने पूमरे को […]

(फोटो )पटना. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गये. 38 वर्षों से ज्यादा उन्होंने रेलवे में सेवा दी. पूमरे के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों, अधिकारियों, कर्मचारियों व पूर्व मध्य रेल के मान्यता प्राप्त यूनियन व मंडल रेल प्रबंधकों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. श्री कुमार ने पूमरे को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत व कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की सलाह दी. भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा के 1976 बैच के अधिकारी मधुरेश कुमार ने तत्कालीन पूर्व रेलवे के धनबाद मंडल के गझंडी में सहायक अभियंता के रूप में पदभार ग्रहण करते हुए रेल सेवा की शुरुआत की. जनवरी, 2013 में पूमरे के महाप्रबंधक का पदभार संभालने से अब तक 23 महीनों के कार्यकाल में पूमरे ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. रेल आवास के निर्माण के साथ दीघा रेल परिसर, राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स व केंद्रीय चिकित्सालय परिसर में अधिकारियों के लिए और दानापुर में कर्मचारियों के लिए कॉलोनी का निर्माण कराया. सतत निर्देश के कारण ही हाजीपुर व सोनपुर के बीच गंडक नदी पर दूसरा गंडक ब्रिज तथा न्यू सोन ब्रिज भी चालू हो गया है, जिससे रेल परिचालन में सहूलियत मिली है. पूमरे के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा महाप्रबंधक की विदाई पर उनके सम्मान में सलामी परेड दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें