सरकार से पूछा, कितने जिलों में खुला है धान क्रय केंद्रकितने किसानों को बोनस की राशि उपलब्ध करायी गयी हैसंवाददाता, पटनालोक जनशक्ति पार्टी ने सूबे में धान खरीद को लेकर राज्य सरकार पर नये सिरे से हमला बोला है. लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि राज्य में किसी भी जिले में सरकार ने धान क्रय केंद्र अबतक स्थापित नहीं की है, जबकि सरकार की इस लापरवाही का लाभ बिचौलिये उठा रहे हैं और वे किसानों को अपना धान औने-पौने की कीमत पर बेचने को मजबूर कर रहे हैं.लोजपा ने राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक से सीधा सवाल किया है कि वे बताएं कि राज्य में विगत 25 नवंबर से कौन-कौन से स्थानों पर धान क्रय केंद्र खोले गये हैं और अबतक कितने किसानों को तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से उनकी धान पर बोनस की राशि दी गयी है. उन्होंने कहा कि इस मामले की सच्चाई यह है कि सरकार किसानों के हित में नहीं बल्कि बिचौलियों के हितों की रक्षा कर रही है, जबकि राज्य के किसान अपने पास अच्छी उपज रखते हुए भी बिचौलियों के प्रभाव में आने को मजबूर हैं. ये बिचौलिये सरकार की उदासीनता और किसानों की मजबूरी का लाभ उठा रहे हैं.
BREAKING NEWS
किसानों की मजबूरी का लाभ उठा रहे हैं बिचौलिये : लोजपा
सरकार से पूछा, कितने जिलों में खुला है धान क्रय केंद्रकितने किसानों को बोनस की राशि उपलब्ध करायी गयी हैसंवाददाता, पटनालोक जनशक्ति पार्टी ने सूबे में धान खरीद को लेकर राज्य सरकार पर नये सिरे से हमला बोला है. लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि राज्य में किसी भी जिले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement