Advertisement
सामने आया नकली लांडे, कहा-मुझे बचा लीजिए
औरंगाबाद के रहनेवाले गोपाल कृष्ण को पुलिस ने ढूंढ़ा, सिटी एसपी शिवदीप से फोन पर मांगी माफी दोगुना-चार गुना पैसा लौटाने को तैयार पटना : सोशल साइट पर सिटी एसपी शिवदीप लांडे के नाम पर बनी फेक आइडी से जुड़ी जयपुर की युवती ने जिसके बैंक एकाउंट में पैसा भेजा था, वह एनजीओ संचालक निकला. […]
औरंगाबाद के रहनेवाले गोपाल कृष्ण को पुलिस ने ढूंढ़ा, सिटी एसपी शिवदीप से फोन पर मांगी माफी
दोगुना-चार गुना पैसा लौटाने को तैयार
पटना : सोशल साइट पर सिटी एसपी शिवदीप लांडे के नाम पर बनी फेक आइडी से जुड़ी जयपुर की युवती ने जिसके बैंक एकाउंट में पैसा भेजा था, वह एनजीओ संचालक निकला. औरंगाबाद का रहनेवाला गोपाल कृष्ण इन विल्ट एनजीओ का बिहार स्टेट को-ऑर्डिनेटर है.
पुलिस द्वारा ट्रेस कर लिये जाने के बाद उसने लांडे से फोन पर बात की. उसने कहा कि सोशल साइट पर एकाउंट नहीं बनाया था, सिर्फ उसके खाते में पैसा मंगाया गया है. लांडे से खरी-खोटी सुनने के बाद उसने युवती को पैसा वापस करने की बात कही. गोपाल ने कहा-सर, 51 हजार के बदले दोगुना, चार गुना या फिर इंट्रेस्ट सहित पैसा वापस करने को तैयार हूं. मुझे बचा लीजिए.
फोन पर लांडे के संपर्क में है युवती : 51 हजार रुपये की ठगी की शिकार युवती लगातार सिटी एसपी से बात कर जानकारी ले रही है. जिस फेक आइडी से जुड़ कर चैटिंग के बाद युवती ने पैसे भेजे हैं, उससे 10 हजार लोग जुड़े हुए हैं. इसमें और लोगों का भी नाम सामने आ सकता है, जो पैसा भेज चुके हैं. फिलहाल पूरे मामले को खंगाला जा रहा है.
तलाश हुई, तो पकड़ में आया
दरअसल, गोपाल कृष्ण का नाम ट्रेस हो जाने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी. औरंगाबाद के दाउदनगर स्थित पीएनबी की शाखा में उसका एकाउंट है, जिसमें युवती से पैसे मंगाये गये थे. पुलिस ने जब उससे प्रोफाइल को अपटेड करनेवाले का नाम पूछा, तो वह खामोश हो गया. पुलिस को पूरा यकीन है कि या तो वह खुद प्रोफाइल अपटेड कर रहा था और युवती को झांसे में लेने के बाद पैसा मंगा लिया या फिर जिसने ऐसा किया है वह गोपाल कृष्ण को जाननेवाला है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. बहुत जल्द गोपाल कृष्ण सिटी एसपी के सामने पेश होगा. इसके अलावा अन्य बने फर्जी एकाउंट की जांच साइबर सेल कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement