किसानों ने ब्लैक से खरीद कर की खेतीसंवाददाता, पटनाराज्य में रबी की बुआई 90 फीसदी हो गयी, तब केंद्र की नींद टूटी और उसने 16 रैक यूरिया भेज दिया. 27 से 30 दिसंबर तक 30 हजार मीटरिक टन से ज्यादा यूरिया आ चुका है. अगर यह दिसंबर के शुरू में मिलता, तो किसानों को समस्या का सामना नहीं करना पड़ता. वैसे अब भी यह 15 रैक कम है. काफी कम सप्लाइ : राज्य में गेहूं समेत दलहनी व तेलहनी फसलों की बुआई लगभग खत्म होने को है. नवंबर से दिसंबर मध्य तक रबी की बुआई का समय होता है. इस दौरान यूरिया की खपत भी करीब 60-70 प्रतिशत बढ़ जाती है. लेकिन, इस दौरान किसानों को इसकी किल्लत झेलनी पड़ी. नवंबर में राज्य को दो लाख 20 हजार मीटरिक टन यूरिया की जरूरत थी, लेकिन महज एक लाख 43 हजार मीटरिक टन ही सप्लाइ हुई. इस वजह से सभी जिलों में इसकी किल्लत हो गयी. कुछ जिलों में दोगुने दाम पर बिकने लगा. दिसंबर में दो लाख 30 हजार मीटरिक टन यूरिया की जरूरत है. लेकिन, 26 दिसंबर तक एक लाख 84 हजार मीटरिक टन यूरिया ही राज्य को मिल पाया था. कृषि विभाग ने कई बार केंद्र को पत्र लिखा और कई स्तरों पर वार्ता भी की, इसके बाद स्थिति सुधरी है. अक्तूबर में भी मांग से करीब 10 मीटरिक टन कम सप्लाइ हुई थी. बॉक्स में ……..किसी जिले में नहीं हुई छापेमारीकृषि विभाग के प्रधान सचिव ने यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए कुछ दिन पहले सभी डीएम व डीएओ को पत्र लिखा था. इसमें डीलरों व स्टॉकिस्टों के स्टॉक रजिस्टर की जांच करने और सघन छापेमारी करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन, इस आदेश का पालन किसी जिले में नहीं हुआ.
BREAKING NEWS
90 फीसदी बुआई होने के बाद केंद्र ने भेजा 16 रैक यूरिया
किसानों ने ब्लैक से खरीद कर की खेतीसंवाददाता, पटनाराज्य में रबी की बुआई 90 फीसदी हो गयी, तब केंद्र की नींद टूटी और उसने 16 रैक यूरिया भेज दिया. 27 से 30 दिसंबर तक 30 हजार मीटरिक टन से ज्यादा यूरिया आ चुका है. अगर यह दिसंबर के शुरू में मिलता, तो किसानों को समस्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement