Advertisement
डीएसपी का आरोप, एसपी ने शादी का झांसा देकर किया य़ौन शोषण, प्राथमिकी दर्ज
विवाद : एसडीपीओ स्तर की महिला पुलिस अधिकारी ने दर्ज करायी प्राथमिकी शादी का झांसा देकर अंतरंग संबंध बनाने की शिकायत भभुआ : भभुआ में एसडीपीओ स्तर की एक महिला पुलिस अधिकारी ने कैमूर के एसपी पुष्कर आनंद पर शादी का झूठा आश्वासन देकर अंतरंग संबंध बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोमवार को इस […]
विवाद : एसडीपीओ स्तर की महिला पुलिस अधिकारी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
शादी का झांसा देकर अंतरंग संबंध बनाने की शिकायत
भभुआ : भभुआ में एसडीपीओ स्तर की एक महिला पुलिस अधिकारी ने कैमूर के एसपी पुष्कर आनंद पर शादी का झूठा आश्वासन देकर अंतरंग संबंध बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोमवार को इस संबंध में भभुआ महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. महिला पुलिस अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया है कि एसपी द्वारा शादी से मुकरने की स्थिति में मेरी तरफ से विरोध किये जाने पर मेरा कैरियर खराब कर दिये जाने की धमकियां दी गयीं. उधर, कैमूर के एसपी ने इन तमाम आरोपों को आधारहीन बताया है.
महिला पुलिस अधिकारी ने एसपी पुष्कर आनंद व उनके पिता उमाकांत मेहता के अतिरिक्त उनकी मां के खिलाफ भी आइपीसी की धारा 376(2)बी, 120(बी), 354(ए) 354(डी) व 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में महिला पुलिस अधिकारी ने आरोप लगाया है कि एसपी पुष्कर आनंद ने कैमूर में अपने योगदान के दो दिन बाद से ही फेसबुक औह ह्वाट्सएप के जरिये मुझसे अपनी करीबी बढ़ायी.
शादी की भी इच्छा जतायी. उन्होंने अपने घरवालों को भी इसकी जानकारी दी थी. इसके बाद एसपी के परिजनों ने मेरी जन्म कुंडली मांगी थी, ताकि उसका मिलान पुष्कर आनंद की जन्म कुंडली से हो सके. उन्होंने कहा है कि वैवाहिक संबंधों की संभावनाओं के बीच दोनों के रिश्ते और प्रगाढ़ हुए और दोनों के बीच अंतरंग संबंध स्थापित हुए. महिला पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एसपी ने अपने सरकारी मोबाइल से मेरे मोबाइल पर एक महिला को न भेजे जाने योग्य मैसेज भी भेजे. महिला पुलिस अधिकारी ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि दोनों एक-दूसरे के सरकारी आवासों से आते-जाते रहते थे. इसी दौरान मेरे परिजनों ने एसपी के घरवालों से शादी की तिथि तय करने को कहा. दूसरी ओर से जन्म कुंडली नहीं मिलने की बात कहते हुए शादी से इनकार कर दिया गया. महिला पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जब मैंने इसका विरोध किया, तो मेरी वार्षिक गोपनीय चरित्र रिपोर्ट खराब करने की भी धमकियां दी गयीं.
इधर, एसपी पुष्कर आनंद ने उक्त महिला पुलिस अधिकारी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. इस संबंध में मीडिया से अपनी बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी आरोप गलत और आधारहीन हैं. महिला पुलिस अधिकारी मुझ पर दबाव डाल कर शादी करना चाहती हैं. मैंने शादी करने या शादी संबंधी आश्वासन के बाबत कभी किसी प्रकार का कोई मैसेज नहीं दिया. एसपी के बताया कि जब मैंने भभुआ में बतौर कैमूर एसपी ज्वाइन किया था, तब इस महिला पुलिस अधिकारी ने जूनियर अधिकारियों द्वारा उनकी उपेक्षा किये जाने की शिकायत की थी. इसके बाद मैंने सभी थानाप्रभारियों को चेतावनी देते हुए सिस्टम से काम करने और उक्त महिला पुलिस अधिकारी के जरिये ही अपनी बातें एसपी कार्यालय तक पहुंचाने को कहा था. इनके बीच तमाम तरह की ऑफिसियल बातें भी होती रहीं. लेकिन, बाद में महिला ने शादी के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया.
एसपी के मुताबिक, सहयोगियों ने मुङो जानकारी दी थी कि ये महिला पुलिस अधिकारी पहले भी कई बार विवादों में रही हैं. मुजफ्फरपुर व गोपालगंज से संबंधित लोगों व मामलों के चलते. शादी के लिए डॉक्टर व बड़े अधिकारियों पर इनके द्वारा दबाव डालने और हंगामे की बात मुङो पता चली थी. एक दिन मेरे चैंबर में भी इस महिला पुलिस अधिकारी ने शादी नहीं करने की स्थिति में मेरे खिलाफ एफआइआर कराने की धमकी दी थी.
दोनों को कैमूर से हटाने की तैयारी
गृह विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कैमूर से हटाने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि दोनों के तबादले की अधिसूचना जल्द ही जारी कर दी जायेगी. कैमूर के एसपी पुष्कर आनंद वर्ष 2009 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं, जबकि आरोप लगानेवाली महिला पुलिस अधिकारी वर्ष 2006 बैच की बिहार पुलिस सेवा की अधिकारी हैं. दोनों ही पुलिस अधिकारी फिलहाल अविवाहित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement