21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी कोर्ट के अधिवक्ता के मुंशी की हत्या

पटना/फुलवारीशरीफ : गौरीचक थाने के जैतीपुर में मवेशी चोरों ने चोरी का विरोध करने पर सुनील कुमार पासवान (35) की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुन कर वहां पहुंचे युवक और उसके चाचा को भी लाठी से मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद अंधेर में कोहरे का लाभ उठाते […]

पटना/फुलवारीशरीफ : गौरीचक थाने के जैतीपुर में मवेशी चोरों ने चोरी का विरोध करने पर सुनील कुमार पासवान (35) की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुन कर वहां पहुंचे युवक और उसके चाचा को भी लाठी से मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद अंधेर में कोहरे का लाभ उठाते हुए अपराधी भाग निकले. इधर घर में कोहराम मच गया.
मृत युवक पटना सिटी कोर्ट में अधिवक्ता रंजीत सिंह के साथ मुंशी का काम करता था. पोस्टमार्टम के लिए शव को उठाने गयी पुलिस को ग्रामीणों का विरोध ङोलना पड़ा. काफी देर तक समझाने के बाद लोग शांत हुए. वहीं मृतक के चाचा जय नारायण पासवान को अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाबत सामाजिक कार्यकर्ता द्वारिका पासवान ने प्रशासन से जल्द-से-जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी व उचित मुआवजा देने की मांग की है.
रविवार की देर रात करीब दो बजे आधा दर्जन मवेशी चोर सुनील पासवान के दरवाजे पर बंधे भैंस को खोलने लगे. इसी दौरान पेशाब करने घर से बाहर निकले सुनील की नजर चोरों पर पड़ी, तो वह उनसे भिड़ गया. परिजनों के मुताबिक शायद सुनील ने मवेशी चोरों को पहचान लिया था. सुनील के साथ काफी देर तक मवेशी चोरों की उठा-पटक हुई. इसके बाद चोरों ने उसे गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. गोली की आवाज सुन कर मृतक के वृद्ध चाचा जय नारायण पासवान घर से बाहर निकले, तो अपराधियों ने उनके सिर पर लाठी से हमला कर दिया. जख्मी चाचा के चिल्लाने पर परिजन एवं गांव के लोग जमा हुए, तब तक मवेशी चोर कोहरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले.
मवेशी चोरी पर लगेगा अंकुश : एसएसपी
जैतीपुर नालंदा जिले के कराय-परसुराय थाना क्षेत्र के इलाके से जुड़ता है. नदी के दियारा का यह क्षेत्र आपराधिक गतिविधियों के लिए पहले से ही चिह्न्ति रहा है. सूत्रों की मानें तो अपहरण को अंजाम देने के बाद अपराधी अपहृत व्यक्ति को वहीं छिपाया जाता था. उसी गांव से करीब तीन साल पहले पुलिस ने अवैध हथियार बनानेवाली फैक्टरी का उद्भेदन किया था. उस समय नालंदा के एसपी के रूप में पटना के एसएसपी जितेंद्र राणा तैनात थे. उन्हीं के नेतृत्व में करीब 300 कट्टे बरामद किये गये थे. इसी थाना क्षेत्र का गांव भवानी विगहा मवेशी चोरी के लिए कुख्यात है. पुलिस ने इस गांव को चिह्न्ति कर रखा है. एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि मवेशी चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें