पटना: झारखंड के नये मुख्यमंत्री रघुवर दास को लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने बधाई दी है. पासवान ने बधाई संदेश में कहा कि उन्होंने वर्ष 1977 से लगातार जनता के बीच रह कर उनकी समस्याओं को नजदीक से महसूस किया है.
हम उम्मीद करते हैं कि वह सुशासन और पारदर्शी सरकार का नेतृत्व करेंगे.दास को बधाई देनेवालों में सांसद चिराग पासवान, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, अशफाक अहमद करीम, डॉ सत्यानंद शर्मा, प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी, अशरफ अंसारी, डॉ उषा शर्मा, उपेंद्र यादव, ललन पासवान समेत कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हैं. उधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि रघुवर दास के नेतृत्व में बनी सरकार वहां की जनता के सपनों को साकार करेगी. दास को विधान पार्षद मंगल पांडेय, संजय मयूख, विधायक विनोद नारायण झा, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रू ंगटा, मीडिया प्रभारी राकेश सिंह और अशोक भट्ट ने भी बधाई दी है.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि मई में राष्ट्रीय स्तर पर स्थिरता व विकास के पक्ष में आये जनादेश का परिणाम है कि अब झारखंड में भी एक नया दौर शुरू होने की स्थिति बनी है. रघुवर दास को लंबा राजनीतिक व प्रशासनिक अनुभव रहा है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा व रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने भी नये मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि श्री दास सभी धर्मो व वर्गो के लोगों की आशा पर खड़े उतरेंगे.