21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये सीएम को डॉ जगन्नाथ मिश्र ने दी बधाई,सं

संवाददाता,पटना.झारखंड के नये सीएम रघुवर दास को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने बधाई व शुभकामना संदेश भेजा है. उन्होंने कहा कि चौदह साल में लगातार राजनीतिक अस्थिरता के कारण झारखंड विकास का सपना दूर ही बना रहा. आदिवासी पहचान का अर्थ सीएम की कुरसी पर किसी आदिवासी नेता की मौजूदगी भर रह गयी. उन्होंने […]

संवाददाता,पटना.झारखंड के नये सीएम रघुवर दास को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने बधाई व शुभकामना संदेश भेजा है. उन्होंने कहा कि चौदह साल में लगातार राजनीतिक अस्थिरता के कारण झारखंड विकास का सपना दूर ही बना रहा. आदिवासी पहचान का अर्थ सीएम की कुरसी पर किसी आदिवासी नेता की मौजूदगी भर रह गयी. उन्होंने कहा कि मई में राष्ट्रीय स्तर पर स्थिरता व विकास के पक्ष में आये जनादेश का परिणाम है कि अब झारखंड में भी एक नया दौर शुरू होने की स्थिति बनी है. रघुवर दास को लंबा राजनीतिक व प्रशासनिक अनुभव रहा है. वह पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे हैं. दो बातें उनके लिए अनुकूल है. एक तो भाजपा-आजसू गंठबंधन 42 सीटों के साथ सुदृढ़ अवस्था में है. दूसरा केंद्र में भाजपा की सरकार है. इससे विकास संबंधी नीतियों में तालमेल बनाना व उन्हें लागू करने के लिए उचित प्रशासनिक निर्णय लेना उनके लिए आसान होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के सामने असली मुद्दा आर्थिक पिछड़ेपन व विकास का है. गरीबी हटाने के लिए आर्थिक रूप से मजबूत होना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें