शिवसागर (रोहतास): कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास शनिवार को दोपहर करीब सवा 12 बजे रेलवे ट्रैक दुरुस्त कर रहे पांच लोगों की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी.
मरनेवालों में चार मजदूर थे और एक सीनियर सेक्शन इंजीनियर. ये अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस व एक मालगाड़ी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे.