पटना: राजधानी एक्सप्रेस में शुक्रवार की देर एक टीटीइ ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए एक बुजुर्ग यात्री को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. बुजुर्ग की गलती केवल इतनी थी कि उसके पास आरएसी का टिकट था. बुजुर्ग के साथी ने बताया कि उनकी कमर टूट गयी है और काफी गहरी चोट आयी है.
दिल्ली से पटना आ रही राजधानी एक्सप्रेस (12310) के सेकेंड क्लास में अनूप राज यादव और दिगंबर अग्रवाल पटना जंकशन आ रहे थे. एक ही पीएनआर पर दोनों का टिकट आरएसी में मिला था.
जैसे ही गाड़ी दिल्ली से खुली दोनों ने सेकेंड एसी कोच में चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन टीटीइ ने जगह नहीं होने की बात कही, इस पर दोनों भड़क गये और अंदर घुसने का प्रयास करने लगे. ऐसे में ट्रेन खुल गयी. गेट पर खड़े टीटीइ ने अनूप राज यादव को चलती ट्रेन से बाहर धकेल दिया. इससे उनकी कमर टूट गयी.
आरएससी में टिकट होने के चलते मैं और अनूप यादव दोनों सेकेंड एसी कोच में घुस गये. लेकिन, टीटीइ ने कहा कि ट्रेन में जगह नहीं है. इसका विरोध किया, जिस पर टीटीइ ने अनूप को बाहर फेंक दिया. दिगंबर अग्रवाल, साथी