पटना: हवाई अड्डा थाना अंतर्गत फुलवारी रेलवे गुमटी के पास अपराधियों ने ऑटोचालक मो इम्तियाज अंसारी (30 वर्ष) की पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को ऑटो में ही छोड़ दिया. सोमवार की सुबह सात बजे पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा. मृतक फुलवारीशरीफ थाने के करबला का रहनेवाला था. वह शादीशुदा था व उसके दो बच्चे भी हैं. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
कई जगह जख्म के निशान
थानाध्यक्ष जीडी मिश्र ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि गुमटी के पास एक ऑटो में शव पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की, तो पाया कि मृतक के शरीर पर जगह-जगह जख्म के निशान हैं.
शव देखने से ऐसा मालूम होता है कि उसकी हत्या पीट-पीट कर कहीं दूसरी जगह की गयी और शव उसी के ऑटो में लाद कर गुमटी के पास छोड़ दिया गया. घटना की सूचना पुलिस ने तुरंत मृतक के परिजनों को दी. परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह वह सात बजे ऑटो लेकर निकला था. देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. सोमवार की सुबह उसकी हत्या की जानकारी मिली. परिजनों ने किसी के साथ दुश्मनी की बात से इनकार किया है.