हटाये जायेंगे अनावश्यक आउटलेट, बिहार देगा 14.75 करोड़ संवाददाता, पटना झारखंड की उत्तर कोयल नहर से बिहार को 2800 क्यूसेक पानी नहीं मिल रहा है. इससे गया व औरंगाबाद जिलों के किसानों को सिंचाई संकट झेलना पड़ रहा है. नहर की क्षतिग्रस्त लाइनों का निर्माण कराने के लिए बिहार सरकार 14.75 करोड़ रुपये झारखंड को देगी. यह निर्णय बिहार और झारखंड के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की रांची में हुई संयुक्त बैठक में लिया गया. झारखंड की सीमा में नहर पर दो दर्जन से अधिक आउटलेट बने होने के कारण बिहार की संपर्क नहरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है. बिहार ने झारखंड के जल संसाधन विभाग से नहर पर अनावश्यक रूप से बने आउट लेटों को हटाने को कहा है. आउट लेट नहीं हटाये जाने के कारण झारखंड से गया-औरंगाबाद के बीच नहरों की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. इसके निर्माण के लिए बिहार सरकार ने झारखंड को 14.75 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है. क्षतिग्रस्त लाइनों के निर्माण का काम इसी वर्ष पूरा करने का लक्ष्य भी तय किया गया है, ताकि खरीफ सिंचाई के पूर्व नहरों में पानी की निर्बाध आपूर्ति हो सके. बैठक में क्षतिग्रस्त लाइनों के निर्माण पर सहमति बन गयी है. जनवरी-फरवरी में क्षतिग्रस्त लाइनों के निर्माण का काम शुरू हो जायेगा.
BREAKING NEWS
उत्तर कोयल नहर से बिहार को नहीं मिल रहा पानी
हटाये जायेंगे अनावश्यक आउटलेट, बिहार देगा 14.75 करोड़ संवाददाता, पटना झारखंड की उत्तर कोयल नहर से बिहार को 2800 क्यूसेक पानी नहीं मिल रहा है. इससे गया व औरंगाबाद जिलों के किसानों को सिंचाई संकट झेलना पड़ रहा है. नहर की क्षतिग्रस्त लाइनों का निर्माण कराने के लिए बिहार सरकार 14.75 करोड़ रुपये झारखंड को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement