21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादी स्कूलों में प्लस टू तक पढ़ाई

पटना: सूबे के सभी बुनियादी विद्यालयों में प्लस टू तक की पढ़ाई होगी. फिलहाल इन स्कूलों में आठवीं तक ही पढ़ाई होती है. इसके लिए शिक्षकों की भी बहाली होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने नियमावली तैयार कर ली है. वित्त विभाग की मंजूरी मिलने के बाद विभाग ने इसे सहमति के लिए कार्मिक […]

पटना: सूबे के सभी बुनियादी विद्यालयों में प्लस टू तक की पढ़ाई होगी. फिलहाल इन स्कूलों में आठवीं तक ही पढ़ाई होती है. इसके लिए शिक्षकों की भी बहाली होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने नियमावली तैयार कर ली है. वित्त विभाग की मंजूरी मिलने के बाद विभाग ने इसे सहमति के लिए कार्मिक विभाग भेजा है.

कार्मिक विभाग से सहमति मिलने के बाद कैबिनेट में भेजा जायेगा. बुनियादी विद्यालयों में नये सिरे से शिक्षकों के पद भी सृजित किये जायेंगे. सभी 391 स्कूलों में पदों का सृजन किया जायेगा.

अब तक क्लास एक से आठ तक चलनेवाले 391 बुनियादी स्कूलों में शिक्षकों के 3900 पद ही सृजित हैं. इनमें से करीब आधे पद खाली हैं. ऐसे में पदों का सृजन किया जायेगा. हर स्कूल के लिए 15-18 प्रारंभिक, माध्यमिक व प्लस टू के शिक्षकों का चयन किया जायेगा. इस आधार पर बुनियादी विद्यालयों में शिक्षकों के करीब तीन हजार नये पदों का सृजन किया जायेगा. इस आधार पर करीब पांच हजार शिक्षकों की बहाली होगी. इनमें नियोजित शिक्षक ही बहाल होंगे. प्रारंभिक, माध्यमिक और प्लस टू के लिए अलग-अलग शिक्षक बहाल होंगे. इसके अलावा कुछ विषयों के लिए अनुदेशकों, व्यावसायिक शिक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष की बहाली की भी तैयारी की जा रही है.

बुनियादी स्कूल में शिक्षकों के जो पद रिक्त हैं और जो नये पद सृजित किये जा रहे हैं उस पर नियोजित शिक्षक बहाल किये जायेंगे. टीइटी और एसटीइटी पास अभ्यर्थी ही उसके लिए आवेदन कर सकेंगे.

शिक्षक से आदेशपाल तक का बढ़ेगा मानदेय

बुनियादी विद्यालयों में शिक्षकों के साथ-साथ लिपिक और आदेशपाल भी नियुक्त किये जायेंगे. शिक्षकों को नियोजित शिक्षकों के तर्ज पर वेतन दिया जायेगा, वहीं लिपिक को 7000 रुपये और आदेशपाल को पांच हजार रुपये दिये जायेंगे. प्लस टू (क्लास 11-12 ) में पीजी स्तर के अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी, जबकि क्लास नौ-दस में और क्लास छह से आठ में स्नातक स्तर के शिक्षक बहाल होंगे. इसके अलावा क्लास एक-पांच में इंटर स्तर के अभ्यर्थी शिक्षक बनेंगे. शिक्षकों समेत आदेशपाल तक की अलग-अलग सालाना वेतन वृद्धि होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें