पटना: राजधानी समेत पूरे प्रदेश में गैस की किल्लत बनी हुई है. पटना के अलावा वैशाली, जहानाबाद, दरभंगा, सारण, बांका, पूर्वी चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, गया आदि जगहों के लोग गैस के लिए परेशान हैं. यह स्थिति कम गैस आने के कारण उत्पन्न हुई है. कम गैस मिलने के कारण हर वितरक के यहां बैकलॉग है.
वे उपभोक्ताओं को तय समय में गैस की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. एजेंसियां दो-तीन दिनों के बजाय एक सप्ताह से 15 दिनों का समय लगा रही हैं. अगर किसी दिन वितरकों के पास ट्रक नहीं आ पाता है, तो स्थिति और ज्यादा खराब हो जाती है. इंडेन, एचपी हो या भारत, सभी गैस एजेंसियों में 1500 से लेकर 11000 तक बैकलॉग बढ़ गया है.
बाहर से मंगाने के बाद भी स्थिति सामान्य नहीं
गैस की कमी दूर करने के लिए बिहार के अलावा
झारखंड के जमशेदपुर व बोकारो से गैस मंगायी जा रही है. हर दिन जमशेदपुर से छह तथा बोकारो से आठ
ट्रक गैस मंगायी जा रही है. बरौनी प्लांट भी अब पूरी तरह से चालू हो गया है. इसके बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है.
पटना को बरौनी प्लांट से गैस की सप्लाइ हो रही है.
लोगों को लग रहा है कि 31 दिसंबर के बाद सब्सिडी वाली गैस नहीं मिल सकेगी, इसलिए लोगों ने अधिक बुकिंग कर ली है, जबकि ऐसी बात नहीं है. जनवरी के दूसरे सप्ताह तक स्थिति सामान्य होगी.
अरुण प्रसाद, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, इंडेन