14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे के संग झूमे पटना के यूथ

लाइफ रिपोर्टर@पटनामाहौल मस्ती का है. नये साल आने से पहले क्रिसमस की शाम पिंड बलुची में आये युवाओं के लिए काफी रॉकिंग रही. दोस्तों संग कई लोगों ने यहां मस्ती की. शाम चार बजे से फुल साउंड के साथ लोगों ने यहां मस्ती की. गुरुवार की शाम लोगों के लिए यह दिन उस वक्त खास […]

लाइफ रिपोर्टर@पटनामाहौल मस्ती का है. नये साल आने से पहले क्रिसमस की शाम पिंड बलुची में आये युवाओं के लिए काफी रॉकिंग रही. दोस्तों संग कई लोगों ने यहां मस्ती की. शाम चार बजे से फुल साउंड के साथ लोगों ने यहां मस्ती की. गुरुवार की शाम लोगों के लिए यह दिन उस वक्त खास बन गया जब बॉलिवुड में अपनी नयी फिल्म का इंतजार कर रहे दो एक्टर उनके बीच आये. इस जगह रॉक बैंड शो, डीजे का बॉलिवुड रिमिक्स लोगों को पसंद आया. डीजे के साथ नाचे सभीशाम चार बजे के बाद कई लोग पिंड बलुची के 16वें फ्लोर पर पहुंच चुके थे. शाम ढलते ही एंकर जीशान ने लोगों को वेलकम किया. उसके बाद पटना के दो सिंगर ने यहां परफॉर्म भी किया. उनके गाने पर यहां पहुंचे युवा और कपल डांस करते दिखाये दिये. इसके बाद डीजे अनिकेत ने रॉकिंग म्यूजिक के साथ इंट्री की. इस इंट्री के बाद उन्होंने कई गानों का रिमिक्स बजाया. गानों में मुन्नी बदनाम हुई, हवन करेंगे, आ कर लें पार्टी-शार्टी, बचना ऐ हसीनों जैसे गानों को बजाया. उनके बजाये गानों में लोगों ने काफी डांस किया. लोगों के बीच पहुंचे साहिल खानआनेवाले दिनों मे रिलिज हो रही फिल्म लाइफ में ट्वीस्ट है के एक्टर साहिल खान युवा के बीच पहुंचे. उन्होंने इस जगह कई डायलॉग बोल कर लोगों को सुनाया. उनके साथ एक्ट्रेस शनाया खान भी मौजूद थीं. इस मौके पर शहर के कई लोग मौजूद थे. इनमें यश, निशा, मयुरी, यशी, शैक, रोशन, अमन, आहिया समेत कई युवा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें